MPPSC मध्यप्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर लाइब्रेरियन एवं कीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना जारी, MPPSC Exam 2024

MPPSC Exam 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर लाइब्रेरियन एवं कीड़ा अधिकारी के पदों पर पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित होना है, परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा नवीन सूचना जारी की गई है पहले यह इस भर्ती परीक्षा आयोजन दिनांक 28.01.2024 को किया जाना प्रस्तावित था।
लेकिन अब MPPSC Assistant Professor Exam, MPPSC Librarian Exam, MPPSC Sports Officer Exam का पेपर 03.03.2024 (रविवार) को आयोजित होगा, परीक्षा के एडमिट कार्ड 25.02.2024 से डाउनलोड होंगे|
MPPSC द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि सहायक प्राध्यापक के 08 विषय (वनस्पति (17), वाणिज्य (21), अंग्रेजी (24). हिन्दी (28), इतिहास (29), गृहविज्ञान (30), गणित (33), संस्कृत (44), ग्रंथपाल (52) एवं क्रीड़ा अधिकारी (53) परीक्षा-2022 के पदों हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.01.2024 को किया जाना प्रस्तावित था।
उपरोक्त सभी विषयों सहित क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल पदों की परीक्षा दिनांक 03.03.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र दिनांक 25.02.2024 से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के संबंध में जारी सूचना



MPPSC Assistant Professor Exam, MPPSC Librarian Exam, MPPSC Sports Officer Exam



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें