मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती एवं मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती खण्डवा, MP Govt College Vacancy Bharti 2024

MP Collage Guest Faculty Bharti- मध्यप्रदेश में अतिथि विद्वान भर्ती 2024 की प्रकिया के अंतर्गत श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खण्डवा (म.प्र.) में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, MP Atithi Vidwan Vacancy 2024 के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे|

MP Collage Guest Faculty Bharti,MP Guest Teacher,अतिथि शिक्षक,Teacher vacancy,vocational teacher bharti,MP Bharti 2024,MP Latest Vacancy,www.newsjobmp.com,Govt Jobs,college teacher job,

इच्छित उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र सचिव / प्राचार्य, श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खण्डवा (म.प्र.) को विज्ञापन प्रकाशित होने के 6 जनवरी 2024 तक जमा करें



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

Govt. College Khandwa Vacancy Bharti 2024| मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती 2024

1. इच्छित उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र सचिव / प्राचार्य, श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खण्डवा (म.प्र.) को विज्ञापन प्रकाशित होने के 6 जनवरी 2024 तक जमा करें। अपूर्ण एवं समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । लिफाफे के उपर पद का नाम अवश्य अंकित करें।
2. प्रत्याशी अपना आवेदन-पत्र A4 Size के पेपर पर, समस्त आवश्यक विवरण सहित दर्ज करें एवं आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति संलग्न करें । साथ ही, पूर्ण विवरण, डाक का पता, ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें। स्वयं का अद्यतन फोटो, हाई स्कूल, हायर सेक्ण्डरी स्कूल, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा अन्य उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र व जाति, मूल निवासी एवं अनुभव प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतियाँ संलग्न करें।
3. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई हैं, मध्यप्रदेश शासकीय सेवा का भाग नहीं हैं तथा लोक सेवक स्थापना अंतर्गत् नहीं आता है। पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
4. चयनित प्रत्याशी को प्रतिदिन सौंपे गए समस्त निर्धारित कार्य करने की बाध्यता रहेगी। कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर सेवाएँ समाप्त की जा सकेंगी।
5. अतिथि विद्वानों का चयन उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन, भोपाल की "शासकीय अतिथि विद्वानों" के चयन हेतु निर्धारित निर्देशों (मार्गदर्शी सिद्धांत) के अनुरूप किया जावेगा ।
6. भृत्य का चयन मेरिट तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर होगा। अनुभवी अभ्यर्थियों को वरीयता दी जावेगी। 
7. महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति को चयन प्रक्रिया निरस्त करने अथवा आंशिक संशोधन करने के समस्त वैधानिक अधिकार हैं।