Ladli Behna Yojana- मध्यप्रदेश की बहुचर्चित लाडली बहना योजना में शामिल 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर पात्रता सूची में शामिल लाडली बहनों के लिए 10 जनवरी को योजना की 8वीं किस्त के 1250 रुपए जारी किए जाएंगे|
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी 2024 को इस योजना की 8वीं किस्त के 1250 रुपए ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे। योजना संचालन के लिए एमपी वित्त विभाग ने मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग को किस्त की राशि 1,596 करोड़ रुपये जारी कर दी है|
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी आदेश- MP Ladli Behna Yojana 2024
लाडली बहना योजना के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को माह जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण निर्धारित तिथि दिनांक 10 जनवरी 2024 (दिन बुधवार) को किया जाना है।
उक्त भुगतान के सम्बंध में विस्तृत निर्देश संचालनालय के पत्र क्रमांक/मबावि/LBY/2023-24/398 दिनांक 02/06/2023 द्वारा पूर्व में दिये जा चुके हैं। तदनुसार प्रत्येक जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2024 को प्रात: 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक अपने जिले के पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र हितग्राहियों की सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लाग-इन से ई-पेमेंट हेतु इलेक्ट्रानिक स्वीकृति आदेश एवं डिजीटली साईन्ड इलेक्ट्रानिक भुगतान आदेश पोर्टल के माध्यम से भुगतान हेतु बैंक को अनिवार्यतः प्रेषित करेंगे, जिससे कि बैंक द्वारा खाते में अग्रिम जमा राशि में से हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण दिनांक 10 जनवरी 2024 को किया जा सके।