MPPSC 2019 Topper List
MPPSC Top 10 List- एमपीपीएससी के टॉप 10 रैंक में शामिल नाम
- प्रिया पाठक
- शिवांगी बघेल
- पूजा सोनी
- राहुल कुमार पटेल
- निधि मिश्रा
- हरनीत कौर कलसी
- सौरभ मिश्रा
- सलोनी अग्रवाल
- रितिका पाटीदार
- आशुतोष ठाकुर
Priya Pathak MPPSC- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग फाइनल परिणाम 2019 में मध्य प्रदेश की प्रिया पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ,टॉप 10 की लिस्ट में से 7 महिलाओं का चयन किया गया है एवं 3 पुरषों का चयन किया गया है|
एमपीपीएससी टॉपर प्रिया पाठक हरदुआ गांव नागौद तहसील जिले सतना की रहने वाली है। प्रिया पाठक ने कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई गांव के सरस्वती विद्यालय एवं कक्षा 12वीं की पढ़ाई राहिकवारा नागौद नवोदय विद्यालय से की है। ग्रेजुएशन बीएससी बायो टेक्नोलॉजी 2017 और देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी इंदौर से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। newsjobmp.com
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें
एमपीपीएससी भर्ती परीक्षा रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?How to Download MPPSC Result?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट की जानकारी ऊपर दी गई है रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट की लिंक पर जाएं एवं रिजल्ट के लिए डाउनलोड करें
आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03/2019 दिनांक 14.11.2019 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि, सूचनाओं आदि के संदर्भ में अद्यतन पदों के विवरण हेतु जारी शुद्धिपत्र क्रमांक 09/03/2019 दिनांक 13.05.2023 के बिन्दु क्रमांक 02 में वर्णित तालिका अनुसार शासन के विभिन्न विभागों के कुल 571 पद विज्ञापित किए गए है। उक्त पदों की पूर्ति के लिए, राज्य सेवा परीक्षा 2019 अंतर्गत राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के उपरांत राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 दिनांक 21.03.2021 से 26.03.2021 तक आयोजित की गई। मान. उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा निर्णित याचिका कमांक 542/2021 में पारित निर्णय दिनांक 07.04.2022 एवं निर्णित याचिका कमांक 23828/2022 में पारित निर्णय दिनांक 29.11.2022 के अनुपालन में आयोग द्वारा राज्य सेवा विशेष मुख्य परीक्षा 2019 दिनांक 15.04.2023 से 20.04.2023 तक आयोजित की गई। मान. न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुपालन में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 एवं राज्य सेवा विशेष मुख्य परीक्षा-2019 में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा प्रस्तावित नॉर्मलाईजेशन फॉमूले का उपयोग करते हुए नॉमलाईजेशन पश्चात् संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम विज्ञप्ति क्र. 2313/18/2021/अनु.-10 दिनांक 18.05.2023 के माध्यम से घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 09.08.2023 से दिनांक 19.10.2023 तक आयोजित किए गए है।
2 म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46/2021/आ.प्र./एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शासन के संबंधित विभिन्न विभागों से प्राप्त रिक्ति विवरण अनुसार आयोग द्वारा जारी शुद्धिपत्र क्रमांक 09/03/2019 दिनांक 13.05.2023 के बिन्दु क्रमांक 03 एवं 04 में वर्णित तालिका अनुसार उपरोक्त विज्ञापन कमांक 03/2019 दिनांक 14.11.2019 के अंतर्गत विज्ञापित कुल पदों का 87. प्रतिशत मुख्य भाग एवं 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग की रिक्तियों का पद विभाजन विज्ञापित किया गया है जिसके अनुसार, परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग के रूप में घोषित किया जाना प्रावधानित किया गया है। चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) का घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत् मुख्य भाग हेतु पुनरीक्षित रिक्तियों का विवरण निम्नांकित तालिका में अंकित है। उक्त शुद्धि पत्र दिनांक 13.05.2023 में उल्लेखित टीप के परिप्रेक्ष्य में प्रावधिक भाग का चयन परिणाम अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के सबंध में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के पश्चात् घोषित किया जाएगा।