MP College Guest Faculty Bharti, MP Govt College Vacancy मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेज में अतिथि विद्वान भर्ती

MP Guest Vidwan Bharti- मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (म.प्र.) में ज.भा. समिति द्वारा निर्धारित पदों पर भर्ती के ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए, MP Govt College Guest Faculty Vacancy भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 निर्धारित है| MP Guest Faculty Bharti नोटिफिकेशन, आवेदन,आयु सीमा एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी देखें|
MP Govt College Guest Faculty Bharti, MP Atithi Vidwan Vacancy

1.पद का नाम- मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 
2.आवेदन का माध्यम- ऑफलाइन
3.आवेदन की अंतिम तिथि- 20/12/2023
4.आवेदन शुल्क- 
  • मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती में आवेदन सभी के लिए निशुल्क (फ्री) है|
5.आयु सीमा- MP College Atithi Vidwan Vacancy Age Limit 
  • MP College Guest Faculty Bharti के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष रहेंगी|
6.योग्यता-MP Govt College Vacancy Guest Faculty Qualification 
  • मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) होना चाहिए, विषयों की जानकारी नीचे दी गई है|

पदों का विवरण-Madhya Pradesh Government College Guest Faculty Job

  1. कम्प्यूटर साइंस अतिथि विद्वान भर्ती 
  2. माइक्रोबायोलॉजी अतिथि विद्वान भर्ती 
  3. संगीत अतिथि विद्वान भर्ती 
  4. अंग्रेजी अतिथि विद्वान भर्ती 
  5. संस्कृत अतिथि विद्वान भर्ती 
  6. बी.बी.ए. अतिथि विद्वान भर्ती 
  7. बॉटनी अतिथि विद्वान भर्ती 
आवेदन भेजने का पता
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (म.प्र.) को समस्त प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियों सहित उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रस्तुत करें।


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

भर्ती से संबंधित अन्य दिशा निर्देश
महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजना के अन्तर्गत महाविद्यालयीन ज.भा. समिति द्वारा निर्धारित दैनिक मानदेय (प्रति कार्य दिवस) के आधार पर अध्यापन हेतु निम्न विषय में अतिथि विद्वानों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है-
शैक्षणिक योग्यताः-
1. कम्प्यूटर साइंस के लिए संबंधित विषय में M.Sc/M.C.A./NET/SLET/SET/M.PHIL/PHD
2. शेष अन्य विषयों के लिए संबंधित विषय में PG/NET/SLET/SET/M.PHIL/PHD

1. आवेदन पत्र महाविद्यालय में दिनांक: 20/12/2023 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय प्राचार्य, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (म.प्र.) को समस्त प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियों सहित उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रस्तुत करें।

2. चयन यू.जी.सी. एवं उच्चशिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के मानदण्ड / आधार पर होगा।

3. अंतिम मैरिट सूची स्नातकोत्तर स्तर प्राप्तांको के प्रतिशत तथा अन्य अधिभारों / वरीयताओं के आधार पर तैयार की जायेगी। वरीयता क्रम निम्नानुसार रहेगा-
  • श्रेणी-1: संबंधित विषय में पी.एच.डी. एवं नेट/स्लेट/सेट
  • श्रेणी-2 संबंधित विषय में पी.एच.डी. अथवा नेट/स्लेट/सेट
  • श्रेणी-3: संबंधित विषय में एम.फिल.
  • श्रेणी-4: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर
4. शासकीय महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजना के तहत या शासकीय अतिथि विद्वान के रूप में कार्य किया हो, उन्हें वरीयता के आधार पर अंको का लाभ दिया जाएगा। यह पाँच वर्ष के 20 अंक तक होगा।
5. समस्त श्रेणियों के आमंत्रण के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलियर को छोड़कर), स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांक प्रतिशत पर 10 प्रतिशत अधिभार देय होगा। इसी प्रकार विकलांग प्रत्याशियों को भी प्राप्तांक प्रतिशत पर 10 प्रतिशत अधिभार देय होगा।
6. संबंधित विषय के स्नातकोत्तर स्तर पर 55 प्रतिशत होना अनिवार्य है एवं स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत अनिवार्य है।
7. अतिथि विद्वान किसी भी हैसियत से महाविद्यालयीन जनभागीदारी प्रबन्धन समिति महाविद्यालय स्थापना के अन्तर्गत नहीं माने जायेंगे और लोक सेवक की निहित परिभाषा के अन्तर्गत लोक सेवक नहीं माने जायेंगे। 
8. अतिथि विद्वान के विरुद्ध पलिस या न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधीन नहीं होना चाहिए।

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन कैसे करें?How to apply for MP Govt College Guest Faculty Recruitment 2023?

  • अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन करने से पूर्व समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें|
  • विषय अंतर्गत योग्यता रखने वाली अभ्यर्थी दिए गए पता पर स्वयं या डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेजें|
  • भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी संबद्ध कॉलेज से प्राप्त करें|