मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Guest Teacher
Tuesday, November 21, 2023
जारी आदेश में कहा गया है कि माह अक्टूबर 2033 में उच्च पद के प्रभार में/स्थानान्तरण में / नव नियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को पोर्टल से पृथक नहीं करने के निर्देश थे। किन्तु उनके मानदेय भुगतान के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय के लेखानुसार मानदेय भुगतान होना था प्रायः यह देखा गया है कि आप के द्वारा माह अक्टूबर 2023 के अतिथ शिक्षक मानदेय देयक में आप के द्वारा उन अतिथि शिक्षकों का भी मानदेय बनाया गया है जहां पर शिक्षक उपस्थित हो चुके है।
अगर आप के द्वारा उन अतिथि शिक्षकों का मानदेय बनाया गया है जहां पर शिक्षक उपस्थित हो चुके है तो उन देयकों में सुधार कर देयक पुनः भेजें । एवं प्रमाण पत्र संलग्न करे कि जिन शालाओं में उच्च पद के प्रभार में शिक्षक उपस्थित हो चुके है । उन अतिथि शिक्षकों का मानदेय ग्राह 2023 का आहरित नही किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों के संबंध में नवीन सूचना जारी- MP Atithi Shikshak, MP Guest Teacher