मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं|
MP Job newsjobmp 2023- MPBSE Bharti 2023
2. समय सुबह 8.00 से 10.00 तक, दोपहर 10.00 से 12:00 तक, शाम 6.00 से 8.00 तक रहेगा।
3. प्रत्येक चिकित्सक प्रतिदिन दो घण्टे सेवायें देंगे ।
4.मेल नर्स प्रतिदिन 8 घण्टे (डॉक्टर के साथ) अपनी सेवायें देंगे।
5. चिकित्सकों को मानदेय प्रतिदिन एक विजिट का 1000/- रूपये एवं मेल नर्स का मानदेय एक दिवस (8 घण्टे ) 600/- रूपये देय होगा।
6. साथ ही चिकित्सालय को प्रतिमाह 2000 /- रूपये Imprest money दिया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन के खर्चे की पूर्ति की जा सके।
7. इच्छुक आवेदक दिनांक 26.10.2023 कार्यालयीन समय सायं 06:00 बजे तक e-mail-mpbse@mp.nic.in डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से सीधे कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
8.आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजों / अनुभव प्रमाण-पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न की जाना अनिवार्य है।
9.कार्य व्यवहार संतोषप्रद न पाये जाने पर एवं मण्डल की सेवाओं में आवश्यकता न होने पर कभी भी सेवाये नहीं ली जावेगी ।
10.आवेदन के संबंध में अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)