MP Ayush Vibhag Bharti CHO Filling 2023- MP CHO Vacancy,MP Ayush Department Vacancy Filling 2023- newsjobmp.com
MP Ayush Vibhag Vacancy-राष्ट्रीय आयुष मिशन के अतंर्गत संविदा सी. एच.ओ. वर्ष 2022 की परीक्षा 23.06.2022 को आयोजित की गयी थी जिसकी प्रवीण्य सूची दिनांक 23.07.2022 को जारी की गई। रिक्त सीटों पर आवंटन के लिए अभिलेख सत्यापन पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों (जो प्रावीण्य सूची के प्रतीक्षा सूची में हैं) के लिए दिनांक 24 अगस्त 2023 से 28 अगस्त 2023 (05 दिवस) के लिए खोला गया था।
जो अभ्यर्थी नियत समय में च्वाईस फिलिंग MP Ayush Choice filling 2023 नहीं कर सके उनके लिए के दिनांक 01 सितम्बर 2023 से 07 सितम्बर 2023 (07 दिवस) तक संस्थावार च्वाईस फिलिंग प्रदर्शित रहेगी। यदि कोई अभ्यर्थी इस अवधि में च्वाईस फिलिंग नहीं करता है तो ऐसे अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जाएगा जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा तथा इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं होगा। च्वाईस फिलिंग पश्चात् प्रवीण्य सूची के आधार पर पदस्थापना की जावेगी। च्वाईस फिलिंग लिए शुल्क रू.50/- एवं जी. एस. टी. शुल्क देय होगा|
MP Community Health Officer Bharti Third Round Choice Filling for MP CHO Vacancy
Choice Filling for CHO Post Under Rashtriya Ayush Mission,Madhya Pradesh
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)