Staff Nurse Vacancy Bharti MP Shivpuri, मध्यप्रदेश में स्टाफ नर्स के पदों पर निकली सरकारी नौकरी

MP Staff Nurse Bharti 2023,MP Medical College Vacancy Bharti 2023,MP Nursing Officer Vacancy Bharti 2023-एमपी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023, newsjobmp.com latest bharti 2023

Latest News,Latest Update,MP Latest Vacancy,Latest Jobs,MP News,MP Education News,MP News 2023,MPNews Job,Today News,,MP Staff Nurse Bharti 2023,MP Medical College Vacancy Bharti 2023,MP Nursing Officer Vacancy Bharti 2023-एमपी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023, newsjobmp.com latest bharti 2023


1.आवेदन शुरू-04/08/2023

2.आवेदन की अंतिम तिथि-30/08/2023

3.आवेदन शुल्क-MP Nursing Officer Bharti 

  • सामान्य वर्ग-₹500
  • आरक्षित वर्ग- EWS,OBC, SC/ST-₹250

4.आयु सीमा-MP Nursing Officer Vacancy 

  • 18 वर्ष से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं को 5 वर्ष की छूट)

5.योग्यता-MP Nursing Officer Requirement 

  • 1) अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों 10+2 प्रणाली में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • 2) बी. एस. सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित|https://www.newsjobmp.com
  • 3) मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल का जीवित पंजीयन ।

6.पदों का विवरण-MP Nursing Staff Vacancy Bharti 2023





अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 


MP Medical College Bharti 2023-दस्तावेजों की जानकारी Shivpuri Medical College Vacancy 2023

(a) जन्मतिथि के लिये हाई स्कूल परीक्षा की मार्कशीट / जन्म प्रमाण-पत्र / सर्टिफिकेट |

(b) आवेदित पद हेतु निर्धारित अर्हता के संबंध में संबंधित डिग्री / डिप्लोमा / अन्तिम वर्ष की अंकसूची |

(c) मध्यप्रदेश नर्सिंग कौसिंल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
https://www.newsjobmp.com
(d) फोटो पहचान प्रमाण पत्र ।

(e) उम्मीदवार का नवीन फोटो (जिस पर नाम एवं दिनांक अंकित हो ) एवं हस्ताक्षर ।

1) 12वी कक्षा की अंकसूची । (जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिकी विज्ञान )
  • MP Staff Nurse Bharti 2023|
  • MP Medical College Vacancy Bharti 2023|
  • MP Nursing Officer Vacancy Bharti 2023|
  • एमपी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023|

      8) आरक्षित श्रेणी के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर प्रमाण पत्रा

      (h) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ।

      MPBhartiCode-09#32221
      MPBhartiCode-09#322231

      अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

      newsjobmp whatsapp group link