MP Police Lab Vacancy Bharti 2023- MP Govt Vacancy एमपी पुलिस विभाग प्रयोगशाला के पदों पर निकली सरकारी नौकरी

mppolice.gov.in,MP Online 2023,MP Police Lab Bharti 2023-MP Police Lab Vacancy 2023-MP Police Lab Requirement 2023,MP Bharti 2023,MP Vacancy 2023,newsjobmp,MP Latest Vacancy,MP News,Today News,MP Education News,MPNews Job,MP News 2023,


MP Police Lab Bharti 2023-मध्यप्रदेश सरकार राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक की भर्ती (MP Police Lab Technician Bharti 2023 और MP Police Lab Assistant Vacancy 2023) के  आवेदन आमंत्रित की गए हैं|मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में प्रयोगशाला भर्ती (MP Police Lab Requirement 2023) के आवेदन की आरंभ तिथि 11 अगस्त 2023 है प्रयोगशाला आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है, मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती (MP Police Lab Vacancy 2023) के लिए आवेदन की आयु सीमा 45-48 वर्ष निर्धारित की गई है, मध्यप्रदेश प्रयोगशाला तकनीशियन एवं सहायक भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई है|


 मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती 2023-MP Police Lab Vacancy 2023,MP Police Lab Bharti 2023, MP Police Lab Notification 2023,MP Police Lab Requirement 2023|

आवेदन शुरू

11/08/2023

आवेदन की अंतिम तिथि

31/08/2023

आवेदन शुल्क

₹170/

आयु सीमा

अधिकतम आयु 43 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट अर्थात 48 वर्ष)

योग्यता

1.प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती-भौतिकी,रसायन/जीव विज्ञान में स्नातक उपाधि|www.newsjobmp.com

2.प्रयोगशाला सहायक भर्ती-विज्ञान विषयों में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण अथवा 10+2 शिक्षा पद्धति के तहत विज्ञान विषयों 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण ।

ऑनलाइन आवेदन

1.MP Lab Vacancy Online Form 2023 आवेदन यहां से करें (Login)

2.MP Lab Bharti Online Form 2023 आवेदन यहां से करें (Registration)

 डाउनलोड नोटिफिकेशन 

 MP Lab Vacancy Bharti Download Notification नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें


 मध्यप्रदेश प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2023- MP Police Lab Assistant Vacancy 2023, MP Police Lab Assistant Bharti 2023

पद का नाम

मध्यप्रदेश प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2023 (MP Lab Assistant Requirement 2023)

विभाग का नाम

राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, गृह विभाग

श्रेणी-

मध्यप्रदेश सरकार अराजपत्रित तृतीय श्रेणी

अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता-

भौतिकी, रसायन/जीव विज्ञान में स्नातक उपाधि|www.newsjobmp.com

अनुभव-MP Lab Assistant Bharti 2023

विज्ञान प्रयोगशाला में 01 वर्ष के कार्य का अनुभव।

अतिरिक्त योग्यता- MP Lab Assistant Vacancy 2023

फोटोग्राफी में डिप्लोमा/आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर/भारी वाहन ड्राईविंग लायसेन्स धारक को बोनस अंक दिये जायेगें। प्रत्येक अतिरिक्त योग्यता के 

लिये 5-5 बोनस अंक दिये जायेंगे किसी एक उम्मीदवार को 10 से अधिक बोनस अंक नहीं दिये जायेंगें।

मध्यप्रदेश प्रयोगशाला सहायक वेतन-

 MP LAB Assistant Salary- Level 4 ₹19,500-₹62,200


 मध्यप्रदेश प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती 2023- MP Police Lab Technician Vacancy 2023, MP Police Lab Technician Bharti 2023

पद का नाम

मध्यप्रदेश प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2023 (MP Lab Technician Requirement 2023)

विभाग का नाम

राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशालागृह विभाग

श्रेणी-

मध्यप्रदेश सरकार अराजपत्रित तृतीय श्रेणी

अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता-

भौतिक,रसायन/जीव विज्ञान में स्नातक उपाधिwww.newsjobmp.com

अनुभव-MP Lab Technician Bharti 2023

विज्ञान प्रयोगशाला में 02 वर्ष के कार्य का अनुभव।

अतिरिक्त योग्यता- MP Lab Technician Vacancy 2023

फोटोग्राफी में डिप्लोमा/आईटीआई इलेक्ट्रीशियनप्लंबर/भारी वाहन ड्राईविंग लायसेन्स धारक को बोनस अंक दिये जायेगें। प्रत्येक अतिरिक्त योग्यता के 

लिये 5-5 बोनस अंक दिये जायेंगे किसी एक उम्मीदवार को 10 से अधिक बोनस अंक नहीं दिये जायेंगें।

मध्यप्रदेश प्रयोगशाला तकनीशियन वेतन-

 MP LAB Technician Salary- Level 7 ₹28,700-₹91,300

 

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

MP Police Lab Bharti 2023-मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक की भर्ती (MP Police Lab Requirement 2023) के आवेदन आमंत्रित की गए हैं|मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में प्रयोगशाला भर्ती (MP Police Lab Vacancy 2023) के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे, मध्य प्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती (MP Lab Vacancy 2023) आवेदन 2023 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए ₹170 निर्धारित किया गया है,मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती के लिए उम्मीदवार का विज्ञान विषय से पास होना अनिवार्य है विज्ञान विषय से पास होने पर ही भर्ती में आवेदन कर सकते हैं|

MP Police Lab Assistant And Technician Bharti-मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती में प्रयोगशाला तकनीशियन की सैलरी-₹28700-91300 रहेंगी एवं प्रयोगशाला सहायक की सैलरी-₹19500-62000 रहेंगी|

MP Police Lab Vacancy Age Limit-मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती में प्रयोगशाला तकनीशियन एवं सहायक पदों की भर्ती के आवेदन के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 43 वर्ष एवं समस्त आरक्षित वर्ग/महिलाओं के लिए आयु सीमा 48 वर्ष निर्धारित है|

मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें? How to apply MP Police Lab Bharti 2023?

01.सबसे पहले https://www.newsjobmp.com वेबसाइट पर जाकर मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती 2023 की लिंक को ओपन करें एवं आवश्यक योग्यता आदि का अवलोकन करें।

02.उसके बाद एमपी पुलिस प्रयोगशाला भर्ती ( MP Police Lab Bharti 2023) आवेदन की लिंक पर जाएं।

03.रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होने के बाद अपनी आवश्यकता जानकारी भरें|

04.रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पास रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें|

5.प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद परीक्षार्थी मध्यप्रदेश पुलिस प्रयोगशाला तकनीशियन एवं सहायक भर्ती (MP Police Lab Vacancy 2023) के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करें|

Join Whatsapp All Update 

 व्हाट्सएप पर जुड़ने हेतु यहां से जुड़े