MP Patwari Bharti 2023-मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा के संबंध में नवीन नोटिस जारी किया गया है|मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित ग्रुप -2, सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Vacancy 2023) के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सूचना जारी की गई है|
जांच कार्यालय ग्रुप -2, सबग्रुप - 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा आर. आर. एन. एम.यू. द्वितीय तल, वाल्मी परिसर, कलियासोत डैम के पास, मध्यप्रदेश भोपाल
MPESB-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित ग्रुप -2, सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Requirement) के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि नर्मदापुरम, हरदा, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना एवं अशोकनगर जिलों के शिकायतकर्ता अपनी साक्ष्य देने निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक जांच कार्यालय में उपस्थित रहें।
1. नर्मदापुरम, हरदा, नरसिंहपुर, बैतूल एवं छिंदवाड़ा जिलों के शिकायकर्ताः दिनांक 22 अगस्त, 2023
2. राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना एवं अशोकनगर जिलों के शिकायकर्ताः दिनांक 23 अगस्त, 2023 स्थानः- जांच कार्यालय ग्रुप -2, सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा आर. आर. एन. एम.यू. द्वितीय तल, वाल्मी परिसर, कलियासोत डैम के पास, मध्यप्रदेश भोपाल
नोट :- शिकायककर्ता समस्त दस्तावेज एवं आई.डी. प्रूफ अपने साथ अवश्य लायें ।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)