MP Govt Holiday 2023,मध्यप्रदेश जिला छिन्दवाडा सरकारी अवकाश घोषित- newsjobmp
कार्यालय कलेक्टर जिला छिन्दवाडा (म0प्र0)
भोपाल की अधिसूचना कमांक एफ 3-2 / 1999/1/4 दिनांक 30 मार्च, 1999 के व्दारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं श्रीमति शीतला पटले, कलेक्टर, छिन्दवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा के लिए नीचे दर्शाये निम्नांकित तिथियों में कैलेण्डर वर्ष 2023 के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता हैं :-
इस आदेश के अंतर्गत भुजलिया पर्व पर जिला छिन्दवाडा में 31-08-2023 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)