MP Nursing College Cancel List 2023-मध्यप्रदेश में नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने 19 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त की

मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता रद्द कॉलेजों की सूची-MP Nursing College 2023


MP Nursing College Recognized Cancel 2023-मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने मध्यप्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े फंसे प्रदेश के 19 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी है । फर्जीवाड़े की जांच पड़ताल में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां मिलने पर इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त हुई है। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यत निरस्त किए जाने वाले कॉलेजों में भोपाल, ग्वालियर, धार, दतिया सहित मध्यप्रदेश के अन्य कॉलेज शामिल हैं।

मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता रद्द कॉलेजों की सूची-
  • 1.टेक्नोक्रेट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग भोपाल
  • 2.एनआरआई इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग,भोपाल
  • 3.महाराणा प्रताप स्कूल आफ नर्सिंग भोपाल
  • 4.पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
  • 5.मधुबन स्कूल ऑफ नर्सिंग, इंदौर
  • 6.सर्व धर्म स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
  • 7.सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग रतलाम
  • 8.श्री रविंद्र नाथ टैगोर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, खंडवा
  • 9.टी डी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रीवा
  • 10.श्री स्वामीजी महराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग,दतिया
  • 11.अभिषेक नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
  • 12.श्री स्वामीजी महराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग दतिया
  • 13.जे बी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
  • 14.सुख सागर कॉलेज जबलपुर
  • 15.आरके नर्सिंग कॉलेज दतिया
  • 16.ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग धार
  • 17.इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज धार
  • 18.बीआईपीएस स्कूल ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
  • 19.वैष्णवी इंस्टिट्यूट ग्वालियर
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)