एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ़ फाइव बंद,MP Board Result Best Of Five मूल्यांकन प्रक्रिया का नवीन आदेश जारी

MP Board Best Of Five New Order-मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा कक्षा 9वीं एवं 10वीं नवीन मूल्यांकन प्रक्रिया आदेश जारी


MP Board Result New Order- newsjobmp 2023

1.शिक्षण सत्र 2023-24 से कक्षा 9वीं एवं 10वीं में सतत् व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया लागू किया जाए।
2.शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा 9वीं एवं 2024-25 में कक्षा 10वीं में विद्यार्थियों को सामान्य गणित एवं उच्च गणित का विकल्प दिया जाए। 
3.सतत् व्यापक मूल्यांकन एवं सामान्य गणित एवं उच्च गणित का विकल्प की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये शिक्षण सत्र 2024-25 से राज्य शासन एतद् द्वारा कक्षा 9वीं एवं 10वीं की वार्षिक परीक्षा में प्राप्तांको की गणना हेतु बेस्ट आफ फाइव पद्वति समाप्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)