मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 नवीन आदेश जारी ऐसे शिक्षकों नौकरी से बाहर होंगे, MP Guest Teacher Vacancy Bharti 2023

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आदेश जारी,MP Guest Teacher Bharti-MP Atithi Shikshak Bharti- newsjobmp 2023

MP Guest Teacher Bharti 2023-मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में एक नवीन आदेश जारी किया गया है अब ऐसे शिक्षकों की नौकरी जाएगी जो अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षक है, अर्थात से कार्यरत शिक्षक जिनके पास बी.एड / डी.एड योग्यता नहीं है उनके स्थान पर प्रशिक्षित शिक्षकों (बी.एड / डी.एड/बी.टी.सी. का समकक्ष) द्वारा ही विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवाया जाना है।
मध्यप्रदेश अतिथि भर्ती 2023- जारी आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त विषय एवं संदर्भ में लेख है शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आर. टी.ई. 2009) के अनुसार प्रशिक्षित शिक्षकों (बी.एड / डी.एड/बी.टी.सी. का समकक्ष) द्वारा ही विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवाया जाना है। इस लिये सत्र 2023 में भी प्रतिशत अतिथि शिक्षकों का (बी.एड / डी. एड/बी.टी.सी.का समकक्ष) के द्वारा ही अध्यापन कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करे। अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षको से अध्यापन / चयन नहीं होना है। अनियमितता पाई जाने पर संबंधित संस्था प्रमुख की जवाबदेही तय की जावेगी एवं संबंधित संस्था प्रमुख के वेतन से अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों का वेतन वसुल करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
अतः समस्त जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी / जनशिक्षक अपने जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं मेरिट के अनुसार चयन किये गये अतिथि शिक्षक की 01 प्रति दिनांक 26.08.2023 तक इस कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रमाणिकरण की जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत समस्त विद्यालयों में अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षको से अध्यापन / चयन नहीं किया गया देना सुनिश्चित करे।

MP Guest Teacher Vacancy, MP Guest Teacher Bharti,MP Bharti 2023,MP Guest Teacher,www.newsjobmp.com,Teacher vacancy,mp,MP Vacancy 2023,mp job,MP Latest Vacancy,MP Education News,MPNews Job,अतिथि शिक्षक,




अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रकार की सहायता एवं जानकारी लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)