मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023‌ नवीन सूचना जारी, MP Guest Teacher Vacancy Bharti 2023

MP Atithi Shikshak Bharti 2023|MP Guest Teacher Vacancy 2023|MP Guest Teacher Bharti 2023| MP Guest Teacher Requirement 2023|अतिथि शिक्षक भर्ती 2023|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023

MP Atithi Shikshak Bharti 2023|MP Guest Teacher Vacancy 2023|MP Guest Teacher Bharti 2023| MP Guest Teacher Requirement 2023|अतिथि शिक्षक भर्ती 2023|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023


मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023, MP Guest Teacher Bharti 2023- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया 2023

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु आवेदन 2023

अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 नवीन सूचना जारी-आमंत्रित करने हेतु समय सारणी- How to apply for MP Guest Teacher Bharti 2023?

1.संकुल प्राचार्य द्वारा रिक्तियों का अपडेशन-26 जुलाई 2023 तक। 

2.संकुल द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षण के उपरांत ऑनलाइन अनुमोदन -27 जुलाई 2023 तक। 

www.newsjobmp.com

3.अतिथि शिक्षक भर्ती के रिक्तियों का प्रदर्शन-28 जुलाई 2023 से

www.newsjobmp.com

4.अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्त पदों का प्रदर्शन 28 जुलाई 2023 से। 

www.newsjobmp.com

5.संस्था प्रमुख द्वारा रिक्त पदों को नोटिस बोर्ड जानकारी लगाकर आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो)-28 2023 तक। 

www.newsjobmp.com

6.SMDC की बैठक-31 जुलाई 2023 को। 

7.मेरिट क्रम में अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में उपस्थिति जॉइनिंग -1 अगस्त 2023 से।

 www.newsjobmp.com

8. मध्यप्रदेश अतिथि पोर्टल पर आमंत्रित किए गए अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करना-5 अगस्त 2023 तक। 










अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रकार की सहायता एवं जानकारी लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 



4.मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 सामान्य निर्देश-MP Atithi Shikshak Bharti 2023

  • 1.अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 के आवेदनों के सत्यापन (MP Guest Teacher Document Verification) किये जाने की कोई अंतिम तिथि नहीं है। अतः संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक के मूल दस्तावेजों का मिलान कर तत्काल सत्यापन की कार्यवाही की जाये।
  • 2.MP Atithi Shikshak Bharti 2023-शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों भर्ती 2023 के आमंत्रण हेतु जिन विद्यालयों में पूर्व में पैनल उपलब्ध नही है। अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ऐसे विद्यालयों की रिक्तियों के सम्मुख No Panel लिखा प्रदर्शित होगा। आवेदक ऐसे विद्यालयों में बिन्दु क्रमांक 3 में अंकित समय-सारणी अनुसार आवेदन करेंगे।
  • 3.संस्था प्रमुख विद्यालय में रिक्त पदों की विषयवार एवं वर्गवार सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें, जिससे अतिथि शिक्षक हेतु इच्छुक आवेदको को मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती रिक्तियों के संबंध में स्पष्ट जानकारी हो सके। 
  • 4.संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन करने वाले समस्त आवेदकों से आवेदन जमा कर तत्काल पावती दी जाये।
  • 5.संस्था प्रमुख प्राप्त आवेदनों की मैरिट सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। 
  • 6.MP Guest Teacher Vacancy-शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कार्य कर चुके ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा शासकीय विद्यालय में न्यूनतम 72 दिवस कार्य किया है, तथा स्कोर कार्ड मे किसी तकनीकी त्रुटि के कारण 25 अंक प्रदर्शित नही हो रहे हैं। ऐसे आवेदक संदर्भित पत्र दिनांक 04.07.2019 में दिये गये प्रारूप में संस्था प्रमुख एवं संकुल प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरांत मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में 25 अंक मान्य किये जायें।
  • 7.सह-अकादमिक पदों में प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन (प्रशिक्षण यथा - डी.एड., बी.एड. एवं अन्य) के 100 अंक मान्य नहीं किये जाएं। यदि किसी आवेदक के स्कोर कार्ड में तकनीकी कारण से अंक प्रदर्शित हो रहे हों, तो उन्हें अलग कर मेरिट सूची तैयार की जाए।

  • 8.प्री-प्रायमरी अतिथि शिक्षकों (MP Atithi Shikshak Vacancy 2023) हेतु अर्हता डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन (DPSE) निर्धारित है। अतः ऐसे अर्हताधारी आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए। सत्यापित आवेदकों की पैनल सूची संकुल के लागिन पर ब्लाकवार एवं जिलेवार उपलब्ध है, जिसके अनुसार प्री-प्रायमरी अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाए। ब्लाक एवं जिले के पैनल पर आवेदक उपलब्ध न होने की स्थिति में ही SSS-3 के आवेदकों को जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन उपरांत आमंत्रित किया जाए एवं जानकारी संचालनालय को प्रषित की जाए ।
  • 9.जिले अन्तर्गत अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 से संबंधित समस्याओं का निराकरण जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षक हेतु नियुक्त नोडल कर्मचारी द्वारा किया जाये। 


अन्य भर्तियों का जानकारी देखें


Question- How to apply for MP Guest Teacher Bharti 2023?

Answer- To apply online for MP Seekho Kamao Yojana 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
प्रश्न-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 का आवेदन कैसे करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.newsjobmp.com पर आवेदन के लिंक की गई|

प्रश्न-अतिथि शिक्षक की सैलरी कितनी है?
उत्तर-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वेतन -वर्ग -1 को 9000, वर्ग-2 को 7000 और वर्ग-3 को 5000 रुपए दिए जाएंगे।

Question- How to apply for MP Atithi Shikshak Bharti 2023?
Answer- To apply online for MP Atithi Shikshak Bharti 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
Question- How to apply for MP Atithi Shikshak Vacancy 2023?
Answer- To apply online for MP Atithi Shikshak Vacancy 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
Question- How to apply for MP Guest Teacher 2023?
Answer- To apply online for MP Guest Teacher Bharti 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
Question- When will the MP Guest Teacher Bharti Form be filled?
Answer- MP Guest Teacher Bharti applications will be filled from 12 July 2023.
Question- What is the last date for mp Guest Teacher Bharti 2023?
Answer – MP Guest Teacher Bharti 2023 application last date is 14 July 2023.
Question- What is the salary of MP Guest Teacher?
Answer – MP Guest Teacher Salary 2023– Varg-1 will be given 9000, Varg-2 will be given 7000 and Varg-3 will be given Rs.5000.

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)