MP Govt College Vacancy Bharti 2023 |सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों एवं अन्य पदों पर निकली नौकरी

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023|MP Govt College Bharti 2023| MP Atithi Vidwan Vacancy Bharti 2023|MP College Guest Faculty Vacancy 2023|MP Govt College Vacancy 2023| MP Govt College Requirement 2023|newsjobmp 2023

Breaking News,College school news,Government News,newsjobmp,Today News,MP Education News,Sarkari News,MP News Hindi,Sarkari Update,Sarkari Bharti 2023,मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023|MP Govt College Bharti 2023| MP Atithi Vidwan Vacancy Bharti 2023|MP College Guest Faculty Vacancy 2023|MP Govt College Vacancy 2023| MP Govt College Requirement 2023|newsjobmp 2023



माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय इन्दौर भर्ती 2023
Mata Jijabai Government Girls PG College Vacancy Bharti 2023|MP Government College Vacancy Bharti|
www.newsjobmp.com
1.सहायक ग्रेड-3- पदों की संख्या -1
योग्यता-कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा / 30 शब्द प्रति मिनिट की गति से मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा कम्प्यूटर टायपिंग दक्षता प्रमाणपत्र(CPCT)

2.प्रयोगशाला परिचारक- पदों की संख्या-6
योग्यता-दसवी उत्तीर्ण

3.बुकलिप्टर- पदों की संख्या-1

4.भृत्य-पदों की संख्या-1

5.स्वीपर-पदों की संख्या-1

6.चौकीदार-पदों की संख्या-3
योग्यता-3 से 6 तक के पदों की योग्यता आठवी उत्तीर्ण होना चाहिए| www.newsjobmp.com

चयन प्रक्रिया-चयन मेरिट (गुणानुक्रम) के आधार पर होगा।

आवेदन पत्र प्राचार्य माँ कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय रोड नंबर 23 तीन पुलिया, चिंतामण गणेश मंदिर के पास नंदानगर, इन्दौर पिन कोड 452011 नंदानगर, इन्दौर के नाम से 03/08/2023 तक प्रेषित किये जाये। लिफाफे के ऊपर पद का नाम / पूर्ण पता / मोबाईल नंबर आवश्यक रूप से लिखे|

अतिथि विद्वान भर्ती 2023 स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय, बैरसिया मध्यप्रदेश भोपाल 
Swami Vivekanand Govt. College Berasia Bhopal Madhya Pradesh
www.newsjobmp.com
आवेदन की अंतिम तिथि-10 अगस्त 2023
आवेदन का प्रकार-ऑफलाइन www.newsjobmp.com.
आवेदन शुल्क- फ्री
राजनीतिशास्त्र-1
रसायनशास्त्र-1
संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG-Post Graduation)
वेतन-₹20,000 प्रतिमाह 
आवेदन पंजीकृत डॉक / कुरियर सेवा से आवेदन पत्र प्राचार्य सचिव जनभागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय बैरसिया के नाम से स्वीकार किये जायेंगे।

शासकीय विधि महाविद्यालय, बड़वानी जिला बड़वानी (म.प्र.)
शासकीय विधि महाविद्यालय, बड़वानी जिला बड़वानी (म.प्र.) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रतिमाह निर्धारित मानदेय आधार पर अध्यापन कार्य हेतु विधि विषय में शैक्षणिक कार्य के लिए वांछित योग्यता रखने वाले 02 अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की जाना है। इस हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) की योग्यता रखने वाले व्यक्ति ही अपना आवेदन मय अभिप्रमाणित दस्तावेज के कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 से सायं 5:30 बजे के मध्य विज्ञप्ति के प्रथम प्रकाशन से 15 दिवस के अन्दर महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। किसी भी आवेदन को स्वीकार करने/ अस्वीकार करने के सर्वाधिकार महाविद्यालय को होगा। प्रतिमाह दिये जाने वाले मानदेय का निर्धारण भी गठित समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदक इस विज्ञप्ति से संबंधित नियम, उपनियम, शर्तें एवं अन्य संपूर्ण जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर
Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur Vacancy Bharti 2023

भौतिक विभाग-1 
इलेक्ट्रानिक विभाग- 1 पद 
अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय के भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक विभाग मे सामान्य मद के अतिथि विद्वानों को अध्यापन / प्रशिक्षकीय कार्य के लिये विभिन्न विषयों के सम्मुख दर्शाई गई संख्या के अनुसार आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
01. अतिथि विद्वानों के आमंत्रण की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर किया जायेगा। प्रावीण्य सूची निर्धारण हेतु आधार "गेजेट आफ इंडिया, असाधारण भाग 3 खण्ड 4 प्रकाशन दिनांक - 18 जुलाई 2018 में दर्शाये यू०जी०सी० रेगुलेशन 2018 के संशोधित क्लाज" अनुसार होगा।

02. इस प्रकार जो प्रावीण्य सूची तैयार होगी उससे वरीयता के आधार वि.वि.अपनी आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आमंत्रण के लिये स्वतंत्र रहेगा। 
03. इच्छुक आवेदक का आवेदन, संपूर्ण शैक्षणिक अभिलेख, अनुभव तथा आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वयं अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ 19/08/2023 के अन्दर अधोहस्ताक्षरकर्ता को केवल स्पीड पोस्ट द्वारा आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
4.आमंत्रित अतिथि विद्वान को प्रतिमाह रूपये 35000 /- (पैतीस हजार रूपये फिक्स) मानदेय भुगतान किया जावेगा एवं आमंत्रित अतिथि विद्वान को अनुपस्थिति पर प्रति दिवस रूपय 1200/- (एक हजार दो सौ रूपये) की दर से वेतन काटा जायेगा। 
05. आमंत्रित अतिथि विद्वान वि.वि.के. शिक्षण विभागों में यू.जी.सी. / म.प्र. शासन की शर्तों का पालन करेंगे एवं प्रतिदिन यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित न्यूनतम वर्कलोड के आधार पर उतने कालखण्ड लेने हेतु बाध्य होगें।
06.अतिथि विद्वान कार्य दिवस के दिन पूर्ण कार्य अवधि तक उपस्थित रहेगें एवं विभागीय कार्यों में राहयोग करेगें।
07. आमंत्रित अतिथि विद्वान किसी और संस्था में किसी भी प्रकार एवं किसी भी समय नियुक्ति पूर्णकालिक / अल्पकालिक रूप से नहीं कर सकेगें। अतः इस आशय का शपथ पत्र अभ्यार्थी को प्रस्तुत करना होगा।
08.आमंत्रित अतिथि विद्वान आवश्यकतानुसार / विभागाध्यक्ष के आदेशानुसार वि.वि. के अन्य विभागों में भी अपनी सेवाऐ देगें।

नोट:- 1. आवेदन पत्र के साथ अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को रू 500/- एवं अजा./अ.ज.जा. / दिव्यांग / पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों को रू 250/- का बैंक ड्रॉफ्ट कुलसचिव, रानी दुर्गावती विश्विद्यालय, जबलपुर के नाम से देय संलग्न करना अनिवार्य है

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती-सरोजिनी नायडू शासकीय कन्‍या स्‍नातकोत्‍तर (स्‍वशासी) महाविद्यालय भोपाल 

1.Sarojini Naidu Govt. Girls PG College Bharti 2023| 

1.आवेदन की अंतिम तिथि-02 अगस्त 2023

2.आवेदन का प्रकार-ऑफलाइन www.newsjobmp.com

3.आवेदन शुल्क- सभी के लिए निशुल्क(फ्री)

4.योग्यता- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG-Post Graduation) www.newsjobmp.com

5.पदों का विवरण- MP Govt College Atithi Vidwan Vacancy Bharti 2023

  • वाणिज्य
  • गणित
  • हिन्दी
  • अंग्रेजी
  • रसायनशास्त्र
  • कम्प्यूटर 
  • योग विज्ञान
  • संगीत sound & recording
  • परामर्शदाता महिला 

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023|MP Govt College Bharti 2023| MP Atithi Vidwan Vacancy Bharti 2023|MP College Guest Faculty Vacancy 2023|newsjobmp 2023

अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन हेतु आवश्यक निर्देश-MP College Guest Faculty Requirement 2023

1.MP Govt College Guest Faculty Job-इच्छुक अभ्यर्थी समस्त सुसंगत प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ए-4 साईज के कागज पर आवेदन 2 अगस्त तक कार्य दिवसों में महाविद्यालय कार्यालय में समस्त प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ए-4 साईज के कागज पर आवेदन करें 

2.आवेदन सचिव, जनभागीदारी समिति, सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल के नाम पर प्रेषित किए जायें।

3.यदि अभ्यर्थी दो पदों हेतु आवेदन देना चाहते हैं, तो इस हेतु अलग-अलग आवेदन करना आवश्यक होगा।

4.अतिथि विद्वान भर्ती 2023-प्रत्याशी अपने आवेदन पत्र में फोटो सहित पूर्ण विवरण दें। संपर्क हेतु अपना डाक का पता तथा मोबाइल नम्बर अवश्य लिखें। आवश्यक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ नहीं लगाने पर संबंधित अधिभार नहीं जोड़ा जाएगा।


मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023-बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल 

Babulal Gaur Govt P G College Bhel Bhopal 

 MP Government College Guest Faculty Vacancy 2023 

1.आवेदन की अंतिम तिथि-07 अगस्त 2023

2.आवेदन का प्रकार-ऑफलाइन 

3.आवेदन शुल्क- सभी के लिए निशुल्क(फ्री)

4.योग्यता- संबंधित विषय में विषय में डिग्री डिप्लोमा www.newsjobmp.com

5.वेतनमान-₹1000 दिन (25,000 के लगभग)

6.पदों का विवरण- MP Govt College Guest Faculty Vidwan Vacancy Bharti 2023

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023|MP Govt College Bharti 2023| MP Atithi Vidwan Vacancy Bharti 2023|MP College Guest Faculty Vacancy 2023|newsjobmp 2023


समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ आवेदन पत्र, कार्यालय प्राचार्य, बाबूलाल गौर स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल,बरखेडा भोपाल म.प्र. पिनकोड - 462022 के नाम से प्रेषित किया जाए

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)