MP ADPA Vacancy 2023|MP ADPA Job 2023|MP ADPA Bharti 2023|MP Assistant Technology Manager Bharti 2023|MP Block Technology Manager Vacancy|MP Computer Operator Job 2023|MP Accountant cum Clerk Recruitment 2023|MP ADPA Bharti 2023|MP Government ADPA Recruitment 2023|MP Agricultural Development Program ATMA Bharti 2023
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मध्यप्रदेश विभाग-कृषि विस्तार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत भर्ती 2023 |MP Agricultural Development Program Atma Bharti 2023|MP ADPA Vacancy 2023- newsjobmp latest bharti 2023
1.आवेदन की अंतिम तिथि-16 जून 2023
2.आवेदन शुल्क-₹510
3.आयु सीमा -18 से 43 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट)
4.योग्यता
(4.1) मध्यप्रदेश ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर भर्ती - MP Block Technology Manager Recruitment | newsjobmp
B.न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय / संस्थान से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि / उद्यानिकी / कृषि अभियांत्रिकी) में स्नातकोत्तर उपाधि, कम्प्यूटर दक्षता आवश्यक है।
C.वांछनीय अनुभव :- कृषि में मैदानी कार्यों का दो वर्ष का अनुभव। (शासकीय अथवा मध्य प्रदेश शासन या भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित अर्द्धशासकीय संस्था)
D.मेरिट सूची का निर्धारण : ऑनलाइन परीक्षा के 90 अंक तथा वांछनीय अनुभव के अधिकतम 10 अंक इस प्रकार कुल 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो स्नातकोत्तर उपाधि में अधिक अंक / प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
(4.2) मध्यप्रदेश असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर भर्ती - MP Assistant Technology Manager Recruitment 2023 | newsjobmp
A.न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें :- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि/उद्यानिकी / कृषि अभियांत्रिकी) में चार वर्षीय स्नातक उपाधि ।
B.मेरिट सूची का निर्धारण ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अधिक अंक / प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी ।
(4.3) मध्यप्रदेश कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2023- MP Computer Operator Recruitment 2023 |newsjobmp
A.न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि एवं डी.सी.ए./पी.जी.डी.मी.ए. के साथ सी.पी.सी.टी. अथवा बी.सी.ए./एम.सी.ए. के साथ सी.पी.सी.टी.
B.मेरिट सूची का निर्धारण : ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो स्नातक उपाधी में अधिक अंक/प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
(4.4) मध्यप्रदेश लेखापाल सह लिपिक भर्ती 2023- MP Accountant Cum Clerk Recruitment 2023-
A.न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टेली सॉफ्टवेयर के साथ बी. कॉम उपाधि वांछनीय अनुभव:- लेखा प्रबंधन संबंधी कार्य का तीन वर्ष का अनुभव।
B.मेरिट सूची का निर्धारण : ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और समान है तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अधिक अंक / प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
5.पदों की संख्या-
6.वेतन -MP Govt ADPA Salary
6.1 MP Assistant Technology Manager Bharti Salary -₹30,000 प्रति माह
6.2 MP Block Technology Manager Vacancy Salary-रूपये 25,000/- प्रति माह
6.3 MP Computer Operator Job Salary-रूपये 16,000/- प्रति माह
6.4 MP Accountant cum Clerk Salary-रूपये 22,500/- प्रति माह
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
समस्त विज्ञापित पदों की अनंतिम चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी द्वारा सत्यापन हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले मूल प्रमाण पत्रों की चेकलिस्ट
MP ADPA Vacancy 2023|MP ADPA Job 2023|MP ADPA Bharti 2023|MP Assistant Technology Manager Bharti 2023|MP Block Technology Manager Vacancy|MP Computer Operator Job 2023|MP Accountant cum Clerk Recruitment 2023|MP ADPA Bharti 2023|MP Government ADPA Recruitment 2023|MP Agricultural Development Program Atma Bharti 2023
1. हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) की अंक सूची ।
2. हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) की अंक सूची।
3. अनिवार्य एवं वांछित योग्यता के प्रमाण पत्र ।
4. वांछनीय अनुभव प्रमाण पत्र ।
5. मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण-पत्र ।
6. जाति प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी) ।
7. ई.डब्ल्यू. एस. का प्रमाण पत्र ।
8. मेडिकल बोर्ड से जारी दिव्यांगजन (VH/HH/LD/MD) प्रमाण-पत्र |
9. विवाह का प्रमाण पत्र ।
10. जीवित संतानों का प्रमाण पत्र ।
11. भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र ।
Q.What Is The Last Date For MP ADPA Recruitment 2023?
Ans.16 June 2023
Q.How To Apply MP Adpa Recruitment 2023?
Ans.Application link is given on the above website www.newsjobmp.com
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)