MP Group 5 Vacancy Bharti 2023| MP Staff Nurse Bharti 2023| MP ANM Vacancy Bharti 2023|MP Sahayak Pashu Chikitsak Bharti 2023| MPPEB Group 5 Requirement 2023|MPESB Requirement 2023|
समूह-5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.) सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023
Online Form MP Staff Nurse, Female Multi-Purpose Worker (MP ANM), MP Assistant Veterinary Field Officer and other equivalent posts under Group-5- 2023
www.newsjobmp.com
1.आवेदन प्रारंभ की तिथि:-15/03/2023
2.आवेदन की अंतिम तिथि:-29/03/2023
3.परीक्षा की तिथि- 17 जून 2023 शुरू
4.आयु सीमा- MP MPPEB Group 5 Vacancy age limit? www.newsjobmp.com
18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट)
5.आवेदन शुल्क -MP Group 5 Job Bharti Fees?
UR-रु.500
SC/ST,OBC -रु.250
6.योग्यता -MP MPPEB Group 5 Qualification? www.newsjobmp.com
अलग-अलग पदों के लिए योग्यता का निर्धारण अलग अलग है,योग्यता की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है|
8.परीक्षा केंद्र-Examination City: Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Satna, Ujjain, Khandwa, Sagar, Sidhi,Betul,Chhindwara, Katni, Balaghat, Ratlam, Rewa, Mandsaur, Neemuch,
Download MP Group 5 Bharti 2023 Full Notification Click Here रूलबुक, नोटिफिकेशन(New) यहां से डाउनलोड करें
MP Group 5 Bharti 2023 Post Detail And Qualification Download Click Here पदों का विवरण एवं संबंधित पदों की योग्यता यहां से डाउनलोड करें
Download Syllabus सिलेबस यहां से डाउनलोड करें
Online Application Form ऑनलाइन आवेदन यहां से करें ( आवेदन 15/03/2023 से शुरू होंगे)
Download Short Notification संक्षिप्त नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
यदि आपने प्रोफाइल का पंजीकरण नहीं किया है, तो नवीनतम प्रोफाइल पंजीकरण यहां से करें Profile Registration
यदि आप अपना प्रोफाइल पंजीयन आधार ई केवायसी ( eKYC) के द्वारा अपग्रेड करना चाहते है तो यहाँ से करें Edit Profile Registration Form
MPPEB के फॉर्म भरने हेतु आवेदक का पंजीयन आवेदक का पासवर्ड पुनः प्राप्ति यहां से करें Forget Password
आवेदक का प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्ति यहां से करें Search Candidate Profile Registration No
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज
MPESB Vacancy Bharti 2023 -Online Form MP Staff Nurse, Female Multi-Purpose Worker (MP ANM), MP Assistant Veterinary Field Officer and other equivalent posts under Group-5- 2023
प्रश्न: MPPEB MP Staff Nurse Bharti 2023| MP ANM Vacancy Bharti 2023|MP Sahayak Pashu Chikitsak Bharti 2023| MPPEB Group 5 Requirement 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब से भरे जायेंगे?
उत्तर: आवेदक 15 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
प्रश्न: MP Staff Nurse Bharti 2023| MP ANM Vacancy Bharti 2023|MP Sahayak Pashu Chikitsak Bharti 2023| MPPEB Group 5 Requirement 2023 एमपी पीईबी (व्यापम) मध्यप्रदेश समूह-5 भर्ती परीक्षा कब होगी?
उत्तर: मध्यप्रदेश समूह-5 भर्ती परीक्षा का आयोजन जून 2023 में किया जायेगा।
प्रश्न: मध्यप्रदेश समूह 5 भर्ती में परीक्षा शहर कौन कौन है? MP MPPEB Group 5 Bharti Requirement Exam City?
उत्तर: MPESB Exam City Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Satna,Ujjain, , Khandwa,Sagar, Sidhi And Other District|
प्रश्न: MP MP Staff Nurse Bharti 2023| MP ANM Vacancy Bharti 2023|MP Sahayak Pashu Chikitsak Bharti 2023| MPPEB Group 5 Requirement 2023 Qualification?
उत्तर: योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी ऊपर दी गई है|
प्रश्न: MP Staff Nurse Syllabus 2023| MP ANM Vacancy Syllabus 2023|MP Sahayak Pashu Chikitsak Syllabus 2023| MPPEB Group 5 Requirement 2023 Syllabus?
उत्तर: जानकारी ऊपर दी गई है|
प्रश्न: MP Staff Nurse Bharti Notification 2023? MP ANM Vacancy Bharti Notification 2023? MP Sahayak Pashu Chikitsak Bharti Notification 2023? MPPEB Group 5 Requirement 2023 Bharti Notification?
उत्तर: जानकारी ऊपर दी गई है|
Q.How to apply for MP Staff Nurse Recruitment 2023?
Ans.Apply Online from the website www.peb.mponline.gov.in |
Q.How to apply for MP ANM Recruitment 2023?
Ans.Apply Online from the website www.esb.mponline.gov.in|
Q.How to apply for MP Sahayak Pashu Chikitsak Recruitment 2023?
Ans.Apply Online from the website www.peb.mponline.gov.in |
Q.How to apply for MP MPPEB Group 5 Recruitment 2023?
Ans.Apply Online from the website www.peb.mponline.gov.in |
Q.What is the online form start date to apply for MPPEB(MPESB Group 5 Vacancy Requirement 2023?
Ans-15/03/2023|
Q.MPPEB (MPESB Group 5 Vacancy Requirement 2023 Online Last Date?
Ans. 29 March 2023|
MP Staff Nurse Bharti 2023| MP ANM Vacancy Bharti 2023|MP Sahayak Pashu Chikitsak Bharti 2023| MPPEB Group 5 Requirement 2023
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज
विशेष निर्देश :
1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ ई-आधार कार्ड की छायाप्रति आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है।
4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक हैं वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें।
5. 6. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात् विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी । परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, घड़ी एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है ।
7.ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभालकर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
8. परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मण्डल वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् परीक्षा समप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
9. 10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रकिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कम्प्यूटर आधारित (Online) परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी ।
11. उपरोक्त सभी पदों के लिये अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का अकार्यपालिक पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में (नियमपुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मंडल को न भेजते हुए सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा। मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा ।
13. कार्यपालिक पद हेतु आदिम जनजाति, (बैगा, सहारिया सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करें (ऐसी स्थिति में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से संबंधित सभी कण्डिकाएं विलोपित मान्य होंगी) ।