MPPSC Assistant Engineer Result, MPPSC AE Result मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक यंत्री रिजल्ट जारी

MPPSC AE Result 2022, MPPSC Assistant Engineer Result 2022- MPPSC SES State Engineering Service Result, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा रिजल्ट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 03.07.2022 (रविवार) को आयोजित सहायक यंत्री भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी -
MPPSC Electrical Assistant Engineer Result, MPPSC Civil Assistant Engineer Result, 
MPPSC Mechanical Assistant Engineer Result,
MPPSC Written Exam result (Civil, Electrical and Mechanical) - State Engineering Service Examination



अभिलेख प्रेषित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

01.उपरोक्त परीक्षा के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति ।
02.उपस्थिति पत्रक-1 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध) ।
03.व्यक्तिगत विवरण-01 मूल प्रति व 5-छायाप्रति 
04.अनुप्रमाणन फॉर्म 03 मूल प्रति। 
05.शासकीय सेवक हेतु अभिवचन पत्र 01 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध ) ।
06.घोषणा पत्र ( किसी भी चयन/ परीक्षा में विवर्जित होने संबंधी - 01 मूल प्रति)
07.अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को क्रीमीलेयर श्रेणी के अंतर्गत न आने संबंधी प्रस्तुत किए जाने वाला घोषणा पत्र- 01 मूल प्रति (आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध ) । 
08 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा की अंकसूची 1
09.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) अभियांत्रिकी में उपाधि (डिग्री) की समस्त अंकसूचियों एवं उपाधि की प्रति
10.मूल निवासी/स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की प्रति (प्रमाण पत्र में गोल सील, जावक क्रमांक, दिनांक का उल्लेख आवश्यक है।)
11.आरक्षित श्रेणी होने की स्थिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मध्यप्रदेश शासन का जाति प्रमाण पत्र। विवाहित महिलाओं के मामले में स्वयं के नाम के साथ पिता के नाम का जाति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र में जारी करने का दिनांक, गोल सील एवं प्रकरण क्रमांक का उल्लेख होना आवश्यक है। अन्य राज्य के जारी जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।) (केन्द्र शासन की सेवाओं हेतु मान्य जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। मध्यप्रदेश शासन की सेवाओं हेतु निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे।)
12.ई.डब्ल्यू. एस. श्रेणी की पात्रता रखने वाले आवेदक ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी का वैध प्रमाण पत्र।
13.मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने के स्थिति में मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति।
14.महिला आवेदकों हेतु विवाहोपरात/उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र की प्रति।
15.दिव्यांगजन होने की स्थिति में दिव्यांगता विषयक मेडिकल बोर्ड का वैधता प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता के प्रकार एवं दिव्यांगता के प्रतिशत का स्पष्ट उल्लेख हो। (इस प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त न हुई हो !) 
16.भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में भूतपूर्व सैनिक होने के प्रमाण पत्र की प्रति
17.शासकीय सेवक होने की स्थिति में विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति (अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न प्राप्त न हुआ हो, तो विभाग को अनापति प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करे 1)
18.अन्य कोई प्रमाण पत्र (यदि हो, जिसका ऑनलाइन आवेदन पत्र में उल्लेख हो की छायाप्रति)

उपरोक्तानुसार क्रम में प्रमाण पत्रों की प्रमाणित / स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर दिनांक 06.12.2022 तक आयोग कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें। जिन आवेदकों के अभिलेख अंतिम तिथि तक प्राप्त नहीं होंगे उनके विषय में यह माना जाएगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाह रहे हैं, उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में दी गई समस्त जानकारियों की आयोग कार्यालय द्वारा सूक्ष्म जांच करने करने के उपरांत सही पाए जाने पर ही आवेदक को साक्षात्कार की पात्रता होगी। साक्षात्कार की तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।


MPPSC AR Result 2022, MPPSC Assistant Engineer Result 2022- MPPSC SES State Engineering Service Result, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा रिजल्ट



प्रश्न MPPSC Assistant Engineer Result 2022 कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: MPPSC Assistant Engineer Result डाउनलोड करने के लिए लिंक ऊपर दी गई है|

Q.MPPSC Assistant Engineer Marks?
Ans. MPPSC Cut Off Marks के लिए लिंक ऊपर दी गई है|

प्रश्न: MPPSC Assistant Engineer का रिजल्ट कब घोषित होगा?
उत्तर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं|

प्रश्न: MPPSC AE Result Date?
उत्तर- MPPSC AE Result update 04/11/2022

प्रश्न:-MPPSC Assistant Engineer आयोग को दस्तावेज भेजने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर:-स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर दिनांक 06.12.2022 तक आयोग कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें