MP Police Bharti Unit Allotment List , मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती जिला आवंटन सूची जारी, MP Police Constable Joining List
अनारक्षित वर्ग के पदों में अन्य आरक्षित वर्ग के चयनित अभ्यार्थियों की संख्या
1.OBC 681
2.EWS 342
3.SC 84
4.ST 16
MP Police Bharti Unit Allotment List , मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती जिला आवंटन सूची जारी, MP Police Constable Joining List
1. चयनित उम्मीदवारों को उन्हें आंवटित की गई इकाई में निर्धारित दिनांक को निम्नानुसार प्रातः 10 बजे उपस्थित होना है:-
जिला कार्यपालिक बल- संबंधित जिले की पुलिस लाईन (आरक्षी केन्द्र)
रेडियो ऑपरेटर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दूरसंचार संगठन, 5,भदभदा रोड, डिपो चौराहा, भोपाल
विशेष सशस्त्र बल संबंधित वाहिनी का मुख्यालय
2. उम्मीदवार द्वारा द्वितीय चरण के दौरान समिति को उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लाए। कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा जारी अंतिम परीक्षा परिणाम का प्रिन्टआउट लेकर रिपोर्ट करना है। आपसे संबंधित दस्तावेजों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रति (02 सेट) साथ
लेकर आयें।
MP Police Constable Joining Document List दस्तावेजों की सूची दी गई है।
www.newsjobmp.com
i.02 फोटो
ii.आधार कार्ड
iii.जन्मतिथि प्रमाण पत्र
iv.शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
v.जाति प्रमाण पत्र
vi.शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान दस्तावेज परीक्षण में प्रस्तुत मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय का रोजगार पंजीयन
vii. स्वयं सेवी नगर सैनिक होमगार्ड) को आयु सीमा में छूट के लिए नगर सेना की 03 वर्ष की सेवाकाल का प्रमाण पत्र
viii. भूतपूर्व सैनिकों के लिए म.प्र. जिला सैनिक कल्याण बोर्ड म.प्र. का प प्रमाण पत्र
x. पूर्व से शासकीय सेवा में सेवारत अभ्यर्थियों को उनके नियोक्ता के द्वारा जारी सेवा में होने का तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र
xi.अंर्तजातीय विवाह संबंधी प्रमाण पत्र
विक्रम पुरुस्कार संबंधी प्रमाण पत्र
•विवाहित अभ्यर्थी को उनके बच्चों का जन्म का प्रमाण पत्र
•मूल निवासी का प्रमाण पत्र
xiv. अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार द्वारा जारी ई.डब्ल्यू.एस प्रमाण पत्र
3. इकाई आवंटन सूची के साथ संलग्न चरित्र सत्यापन फार्म का प्रिन्टआउट निकाल कर फार्म के समस्त कॉलमों की पूर्तिकर (विशेषकर कॉलम क्र. 12) अपने साथ लेकर जाए ताकि चरित्र सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके।
4. दस्तावेज परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण में योग्य पाये जाने पर संबंधित नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश दिया जाएगा।
5. उम्मीदवार संबंधित जिले में निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर एवं उसके बाद 07 दिवस ठहरने की तैयारी के साथ उपस्थित हो।
प्रश्न-: MP Police Constable Bharti Unit Allotment List कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर:- मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती जिला आवंटन सूची डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है|
प्रश्न-:MP Police Constable Bharti Medical List कैसे देखें?
उत्तर:-मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती चयनित अभ्यार्थियों के मेडिकल की सूची डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है|