MP District Level Vacancy Bharti 2022, MP OST Centre Bharti Requirement, MP District Level Requirement-मध्यप्रदेश जिला स्तर भर्ती
विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा आधार पर जिला स्तर पर नियुक्ति हेतु भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, दिए का संबंधित पद की अलग-अलग योग्यता निर्धारित है आवेदन करने से पूर्व संबंधित पद की योग्यता एवं जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आवेदन करें मध्यप्रदेश जिला स्तर भर्ती -MP District Level Vacancy Bharti 2022, MP OST Centre Bharti Requirement, MP District Level Requirement- Medical Officer,Counsellor, Data Manager, ANM,Technical Officer, Lab Technician,Counsellor, Lab Technician,CSO, DMDO
1.MP OST Centre Vacancy Bharti -Medical Officer, Counsellor, Data Manager, ANM
आवेदन की अंतिम तिथि -15 /12/2022
(1)1. District Level Vacancy Bharti Medical Officer-
MBBS With Valid registration from the medical council. Preferable - MD Psychiatry/Diploma in Psychiatry Medicine (DPM).
Salary-72,000/-
(1)2.District Level Vacancy Bharti Counselor,MP OST Centre Vacancy Bharti
Qualification -Graduate Degree holder in psychology/ Social Work/Sociology/Anthropology/Human development/ Nursing with 3 Years of experience counseling/ educating under National Health Programme or Post Graduate in Psychology Social Work/ Sociology/ Anthropology/ Human Development/Nursing
Salary-21,000/-
(1) 3.District Level Vacancy Bharti Data Manager,MP OST Centre Job Bharti
Qualification-Graduate should have a formal training in computer applications.Desirable: knowledge of Hindi and English Typing.
Salary-21,000/-
(1) 4.District Level Job Requirement 2022 ANM,MP OST Centre Requirement 2022
Qualification-ANM Course Completed If GNM available candidate should be Completed GNM Course.
Salary
18,000/-
पदों का विवरण
आवेदन भेजने का पता
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
2. MP DISHA CSO, DMDO
आवेदन की अंतिम तिथि-15 /12/2022
3.Viral Load Lab & SRL Technical Officer, Lab Technician
आवेदन की अंतिम तिथि-15 /12/2022
4. MP STI Clinic Vacancy Bharti-Counsellor,
Lab Technician Vacancy Bharti
आवेदन की अंतिम तिथि-15 /12/2022
योग्यता/ पदों का विवरण/ वेतन
डाक के माध्यम से आवेदन भेजने का पता
1. विज्ञापित पद संविदा के अस्थायी पद एवं सम्बन्धित एम्स / चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता / जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन हैं। अतः इस हेतु चयन की समस्त प्रक्रिया उन्हीं के स्तर से की जानी है एवं इस हेतु नियुक्ति आदेश भी उन्हीं के स्तर से जारी किए जाएंगे। नियुक्ति प्रक्रिया की प्रतीक्षा सूची साक्षात्कार दिनांक से एक वर्ष तक वैध रहेगी
2.आवेदक, आवेदन पत्र के लिफाफे पर "एसटीआई केन्द्र.................के लिए..............के पद हेतु आवेदन-पत्र स्पष्ट रूप से उल्लेखित करें व आवेदन सम्बन्धित केन्द्र के उपरोक्त तालिका में दिए गए पते पर ही भेजें।
आवेदन का प्रारूप :-1 आवेदित पद का नाम 2. आवेदक का नाम, 3. पिता/पति का नाम, 4 जन्म तिथि, 5. पत्र-व्यवहार के लिए पता, पिनकोड व टेलीफोन / मोबाईल नम्बर सहित, 6. शैक्षणिक योग्यता, 7. कार्य अनुभव, 8. पंजीयन क्रमांक / संस्था का नाम / पंजीयन दिनांक (लैब टैक्नीशियन पद हेतु) 9. आवेदक एच.आई. व्ही संक्रमित है / नहीं। 10. एक रंगीन फोटो, 11. स्वयं के हस्ताक्षर, 12. जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, मध्यप्रदेश का पंजीयन प्रमाण-पत्र, अनुभव के प्रमाण पत्रों की स्व सत्यापित प्रतिलिपियों के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र जमा करें।
3.आवेदन जमा करने / प्राप्ति की अन्तिम तिथि: 15/12/2022 - सायं 6.00 बजे तक
4.आयु आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 18 वर्ष से कम एवं 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
5.ये पद पूर्णतः संविदा आधार के हैं, जो पूर्णतः अस्थायी हैं एवं इसके आधार पर नियमितीकरण का कोई दावा मान्य नहीं किया जा सकेगा एवं ये पद अस्थानांतरणीय हैं।
6.प्रत्येक पद के लिए निर्धारित योग्यता, आवेदन करते समय पूर्ण होनी चाहिए। लैब टेक्नीशियन का मध्यप्रदेश पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन होना आवश्यक है। पंजीयन के लिए किए गए आवेदन की पावती मात्र मान्य नहीं है।
7.यदि एक पद के लिए 10 से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में लिखित परीक्षा भी ली जा सकती है।
8.यदि आवेदक एक से अधिक पदों या एक से अधिक जिलों के लिये आवेदन करते हैं तो उन्हें प्रत्येक जिले / पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
9. अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में किसी शासकीय अधिकारी / विभाग / मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)