एमपीपीएससी सेट कराने की तैयारी, अगले साल होगी परीक्षा- newsjobmp.com
माताजीजा बाई शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय इंदौर की अर्थशास्त्र की प्रो. कुशल जैन को परीक्षा नियंत्रक (सेट) और सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल के राजनीति शास्त्र के प्रो. अमर कुमार नायक को उप परीक्षा नियंत्रक (सेट) नियुक्त किया है।
सेट के बाद जल्द ही होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-(MPPSC Assistant Professor Bharti?)
newsjobmp.com-नेट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पात्र हो जाते हैं। इसमें सफल नहीं होने वाले विद्यार्थी एमपी सेट को क्वालिफाई कर लेते हैं तो वे उच्च शैक्षणिक संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पात्र हो सकेंगे। प्राप्त जानकारियों के अनुसार पीएससी द्वारा नेट की परीक्षा आयोजित होने के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का आयोजन किया जाएगा|
MPPSC SET Qualification?
एमपीपीएससी सेट के लिए क्या रहेगी योग्यता?
एमपीपीएससी सेट परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी के लिए जिस विषय से परीक्षा में शामिल होना है उस विषय में PG (स्नातकोत्तर) होना आवश्यक होता है
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)