MP Teacher Bharti New Selection List And Posting Orders, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन चयन सूची एवं नियुक्ति आदेश जारी

MP Teacher Bharti Varg 2 New Selection List And Posting Orders, MP Teacher Bharti Varg 2 Joining List, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 नवीन चयन सूची एवं नियुक्ति आदेश जारी

www.newsjobmp.com-अन्य जिलों की एवं अन्य विषयों की लिस्ट जल्दी अपडेट की जा रही है 


www.newsjobmp.com







अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

यदि किसी विषय के दिए गए नाम के स्थान पर कोई अन्य विषय या जिला की लिस्ट डाउनलोड हो रही है तो तत्काल  +917247520304 दिए नंबर पर मैसेज करें


मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती पदस्थापना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश

संबंधित अभ्यर्थी को आदेश दिनांक से 15 दिवस में पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति देनी होगी । माध्यमिक शिक्षक पद पर उपस्थिति के समय संबंधित अभ्यर्थी को निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे । समस्त अभ्यर्थी आवश्यक समस्त अभिलेखों की मूलप्रति एवं उसकी 3 स्वप्रमाणित प्रतियों के सेंट साथ में लायेंगे अभिलेखों का सभ्यापन मूल दस्तावेज से जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष कराएगें जिसकी सूची निम्नानुसार है
MP Teacher Bharti Posting Joining Documents|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती जोइनिंग में लगने वाले डॉक्यूमेंट ?
www.newsjobmp.com

I. नियुक्ति आदेश,6 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाई नंबर, ई-मेल एड्रेस

II. जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं EWS)

III. मूल निवासी प्रमाण पत्र www.newsjobmp.com

IV. निःशक्तता / दिव्यांगता का प्रमाण पत्र- न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैद्य प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है । अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है )www.newsjobmp.com

V. अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र ( जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है ) www.newsjobmp.com

VI. शासकीय सेवा की स्थिति में विभागीय अनुमति (NOC) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्याग पत्र की पावती प्रति www.newsjobmp.com

VII. अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र

VIII. प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड अर्थात रिजल्ट की फोटो कॉपी 

IX. चरित्र सत्यापन शपथ पत्र (शपथ पत्र की PDF निचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर)

MP Teacher Bharti Affidavit Format PDF|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती शपथ प्रमाण पत्र प्रारूप



संबंधित अभ्यर्थी की पदस्थापना जिला मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला अधिकारी द्वारा दी गई पदस्थापना संस्था में पदभार ग्रहण करेंगे नियुक्ति आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा |

MP Teacher Bharti Varg 2 New Selection List Tribal Department,मध्यप्रदेश वर्ग 2 शिक्षक भर्ती नवीन चयन सूची एवं नियुक्ति आदेश जारी


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

यदि किसी विषय के दिए गए नाम के स्थान पर कोई अन्य विषय या जिला की लिस्ट डाउनलोड हो रही है तो तत्काल  +917247520304 दिए नंबर पर मैसेज करें