MP Kendriya Vidyalaya Vacancy Bharti 2022,
मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालय भर्ती जिला दतिया,मध्य प्रदेश केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022, MP KV School Balvatika Teacher Vacancy Bharti 2022
मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालय दतिया सत्र 2022-23 के लिए संविदा आधारित बालवाटिका शिक्षकों की भर्ती
1.वॉक-इन इंटरव्यू के लिए शेड्यूल: www.newsjobmp.com
(A)साक्षात्कार तिथि: -11.10.2022 (मंगलवार)
(B)पंजीकरण का सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक
(C) साक्षात्कार: सुबह 10:00 बजे से
2.योग्यता
(A) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी क्लास (कक्षा बारहवीं या इसके समकक्ष)। www.newsjobmp.com
और/
(B) नर्सरी टीचर एजुकेशन/प्री-स्कूल एजुकेशन/अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन प्रोग्राम (D.E.C.Ed) में कम से कम दो साल की अवधि का डिप्लोमा या बी.एड. (नर्सरी) एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से।
पंजीकरण के समय मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी के एक सेट के साथ आवेदन का प्रिंट, भरें और जमा करें। सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज भी साथ लाएं।
केंद्रीय विद्यालय दतिया में सत्र 2022-23 के अक्टूबर माह से शुरू होने वाले बालवाटिका I, II एवं III के लिए शिक्षकों (अंशकालीन संविदा के आधार पर) की नियुक्ति हेतु पैनल तैयार किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 11.10.2022, मंगलवार को WALK-IN-INTERVIEW हेतु आवेदन पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी एक छायाप्रति के साथ सुबह 08:30 बजे कार्यालय, के. वि. दतिया में उपस्थित रहें।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)