MP Eklavya Awasiy Vidyalaya, Eklavya Residential School District Harda Vacancy Recruitment 2022|
newsjobmp.com-शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव जिला हरदा में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण सूचना ।उपरोक्त पदों हेतु अभ्यार्थियों के आवेदन दिनांक 20.10.2022 तक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ इस कार्यालय में कार्यालयीन समय 10 बजे से शाम 6 बजे तक किये जा सकेंगे।
साक्षात्कार हेतु पात्र पाये गये अभ्यार्थियों को साक्षात्कार की सूचना इस कार्यालय द्वारा पृथक से दी जाएगी।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)