MP CM Rise School Teacher Vacancy Bharti Choice New Filling 2022,सीएम राइज विद्यालय पदस्थापना 2022
www.newsjobmp.com--सीएम राइज विद्यालयों में परीक्षा के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक सवंर्ग के लोकसेवकों की पदस्थापना की गई है। पदस्थापना के उपरांत शेष बची रिक्तियों के लिए ऐसे नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं जो पूर्व से चयनित 275 सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थ नहीं हैं। इच्छुक नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक दिनांक 08.07.2022 से 13.07.2022 तक पोर्टल पर विद्यालयों का चयन कर सकते हैं। विकल्प चयन उन्हीं नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा किया जाए जो सीएम राइज विद्यालयों में कार्य करने के इच्छुक हों। सिर्फ विकल्प चयन के आधार पर पदस्थापना का दावा नहीं किया जा सकेगा। पदस्थापना पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक के क्रम में की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि-13.07.2022
Online Choice Filling Click Here , ऑनलाइन आवेदन हेतु यहां क्लिक करें
सी.एम .राइज स्कूल योजना के प्रथम चरण में प्रस्तावित विद्यालयों की सूची ,MP CM Rise School List