MP CEDMAP Vecancy 2022- मध्यप्रदेश सेडमैप भर्ती 2022
मध्यप्रदेश उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) भर्ती 2022,
MP Cedmap Bharti 2022, MP Cedmap Online Form 2022
www.newsjobmp.com--आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करने हेतु मध्यप्रदेश में सिविल |इंजीनियर (130 पद) / इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (15 पद) की अनुबंध आधार पर पूर्णतः अस्थाई तौर पर नियुक्ति की जानी है।
1.सिविल इंजीनियर-MP CEDMAP Civil Engineer Bharti 2022 www.newsjobmp.com
मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में बी.ई. / बी. टेक. तथा कम से कम 3 साल का भवन निर्माण का कार्य अनुभव या सिविल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा तथा न्यूनतम 5 वर्ष भवन निर्माण के कार्य अनुभव । सडक निर्माण, इरिगेशन, डेम निर्माण आदि का कार्य अनुभव मान्य नहीं होगा।
2.इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-MP CEDMAP Electrical Engineer Bharti 2022 www.newsjobmp.com
मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में बी.ई./ बी.टेक. तथा कम से कम 3 साल का भवन निर्माण के आंतरिक एवं बाह्य इलेक्ट्रिकल कार्य का अनुभव या इलेक्ट्रिकल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के साथ कम से कम 5 साल का भवन निर्माण के आंतरिक एवं बाह्य इलेक्ट्रिकल कार्य का अनुभव ।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-04/05/2022
आवेदन शुल्क- ₹500 ( सभी के लिए)
1.केवल शैक्षणिक योग्यता के पश्चात Post Qualification कार्य अनुभव ही मान्य होगा।
2.साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट अभ्यार्थियों के विज्ञापन अनुसार वांछित अनुभव होने पर बी. ई. / डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जावेगी ।
3.योग्य आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उनकी मेरिट लिस्ट के आधार पर आमंत्रित किया किया जायेगा ।
4.चुने हुए अभ्यार्थियों को आवश्यकतानुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर विभिन्न चरणों में नियुक्त किया जाएगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)