Medical Officer Ayush Doctor/Dentist
Staff Nurse OT Technician Vecancy
Raisen Madhya Pradesh
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - रायसेन मध्यप्रदेश
www.newsjobmp.com-3 Feb 2022
कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु जिले में मानव संसाधन सुनिश्चित करने हेतु कोविड-19 महामारी रोकथाम हेतु अतिरिक्त मानव संसाधन की स्वीकृति के प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में अतिरिक्त मानव संसाधन के आंकलन के आधार तीसरी लहर कोविड 19 के अंतर्गत मानव संसाधन की स्वीकृति दिनांक 01/01/2022 से 60 दिवस (02माह) तक तत्काल प्रभाव स्वीकृति प्रदान की गयी है।जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को कोविड-19 के नियंत्रण हेतु अस्थायी नियुक्ति के अधिकार प्रत्योजित किये गये है। शैक्षणिक योग्यता एवं सेवा शर्तें मिशन संचालक के दिशा निर्देश अनुसार रहेगी। निम्न पदों की पूर्ति कोविड आईसीयू/डीसीएच एवं स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु मेडिकल ऑफिसर/आयुष चिकित्सक/दन्त चिकित्सक/स्टॉफ नर्स/ओ.टी. टैक्नीशियन/ऑक्सीजन टैक्नीशियन शैक्षणिक योग्यता अनुसार वैध पंजीयन, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आदि मूल दस्तावेजों की दो छायाप्रतियां के साथ आवेदन की आवक जावक में जमा करें। चयन मेरिट एवं योग्यता अनुसार एवं मिशन संचालक के दिशा अनुसार भर्ती पूर्ण की जावेंगी।www.newsjobmp.com
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम दिनांक 10/02/2022 साय: 05:00 तक स्वीकार किये जावेंगे। साक्षात्कार वॉक इन्टरव्यू (के माध्यम से दिनांक 14/02/2022 को प्रातः 11.00 बजे से 02.00 बजे तक मेरिट सूची के आधार होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर कोविड-19 के तहत आकस्मिक सेवाओं हेतु पूर्व से कार्य कर रहे अधिकारी/कर्मचारियों की तथा रिक्त पदों से समयोजन पश्चात् आरक्षण तालिका पालन किया गया है। एवं जिला रोस्टर का पालन किया जावेंगा। मिशन संचालक के निर्देश अनुसार मेडिकल ऑफिसर/आयुष चिकित्सक/दन्त चिकित्सक/स्टॉफ नर्स/ओ.टी. | टैक्नीशियत दिनांक 01/01/2022 से 60 दिवस (02 माह) तक अस्थायी नियुक्ति रहेगी। इसके पश्चात् कोविड 19 की अस्थायी नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)