Eklavya Model Residential School (EMRS) Bharti Dindori MP 2021

Eklavya Residential School dindori Recruitment 2021
MP Eklavya School Teacher Bharti 2021 
Job Eklavya Model Residential School (EMRS) Madhya Pradesh 2021
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
भर्ती डिंडोरी मध्य प्रदेश 2021

आवेदन की अंतिम तिथि- 12.09.2021 तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक द्वारा
आवेदन कोई शुल्क नहीं है
वेतन-प्रतिमाह मानदेय राशि रूपये 15,000 से 27,500 /
कुल पद-68
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिण्डौरी,शहपुरा , करंजिया,मेहंदवानी जिला-डिण्डौरी
अंतर्गत सत्र 2021-22 में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्यापन कार्य हेतु निम्न विषयों के अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता हैं




अनिवार्य योग्यता (www.newsjobmp.com)

*PGT*
1. विश्वविद्यालय/मान्यता प्रास संस्थान से
संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के
स्नातकोत्तर उपाधि
2.बी.एड www.newsjobmp.com
3. हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में
पढ़ाने की दक्षता|
*TGT* www.newsjobmp.com
1. विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाथि।
2.बी.एड
3. हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनी माध्यमों में
पढ़ाने की दक्षता|

*संगीत शिक्षक*
1. विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उपाधि या समकक्ष

*कंप्यूटर शिक्षक*
1. विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान में कंप्यूटर विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि | 2.हिन्दी तथा अंग्रेजी www.newsjobmp.com
दोनों माध्यमों में पढ़ाने की दक्षता।

*लाइब्रेरियन*
1. विश्वविद्यानग/मान्यता प्रास संस्थान से
लाइब्रेरी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि या समकक्ष

*प्रयोगशाला सहायक*
1.विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान से
B.Sc में न्यूनतम 50% अंकों के साथ
स्नातक उपाधि या समकक्ष newsjobmp.com
2. प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्य करने का अनुभव |
www.newsjobmp.com

*PTI (Physical Training Instructor)*
1. विश्वविद्यालय/मान्यता प्रास संस्थान से
बी.पी.एड (Physical Education) विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष

*डाटा एंट्री ऑपरेटर*
1. विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान से
स्नातक के साथ PGDCA/DOEACC/NIELT
/BCA/B.SC Computer/B.Tech/BE in
Computer Science/MCA etc.





शर्तेः
1.आवेदन निर्धारित प्रारूप में सभी दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर , निर्धारित दिनांक 12.09.2021 तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी के नाम से कार्यालयीन समय में जमा करें  । निर्धारित दिनांक उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।
2. एक से अधिक पदों हेतु पृथक -पृथक आवेदन पत्र जमा करना होगा । www.newsjobmp.com
 3.शासकीय विद्यालयों जो CBSE पाठ्यक्रम से संचालित हैं , में अध्यापन अनुभवधारी अभ्यार्थियों को अनुभव प्रमाण - पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी । डाटा एंट्री ऑपरेटर हेतु किसी भी शासकीय संस्थान / कार्यालयों में कार्य करने का अनुभव प्रमाण - पत्र मान्य होगा ।
4 .प्राप्त आवेदनों की जाँच के उपरान्त प्राप्तांकों , साक्षात्कार एवं अनुभव अंकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार अतिथि शिक्षकों का पेनल | तैयार कर , वरीयताक्रम के अनुसार अध्यापन हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।
5 .राज्य शासन अथवा भारत शासन द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने अथवा प्रतिनियुक्ति होने पर पद विरुद्ध नियुक्त अतिथि शिक्षक की नियुक्ति स्वमेव समाप्त होगी ।
6.राज्य शासन अथवा भारत शासन द्वारा पदों की संख्या में वृद्धि होने की स्थिति में चयनित अतिथि शिक्षक पेनल में से वरीयता क्रम से ही अतिरिक्त अतिथि शिक्षक नियुक्त किया जावेगा । www.newsjobmp.com
7.साक्षात्कार हेतु पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान की सूचना पृथक से दूरभाष / व्हाट्सएप अथवा मेल आईडी से की जावेगी ।
 8. ऐसे TGT अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा CTET परीक्षा उत्तीर्ण की गई हैं , उन्हें प्रतिमाह मानदेय राशि रूपये 26250 / - तथा जिनके द्वारा CTET परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कीगई हैं , उन्हें मासिक मानदेय राशि रूपये 15000 / - प्रदान किए जाएंगे ।
PGT अतिथि शिक्षकों को मासिक मानदेय राशि रूपये 27500 / - का भुगतान किया जावेगा ।
9.चयनित अतिथि शिक्षकों को विद्यालय आवासीय होने से विद्यालय परिसर में निवास कर अध्यापन कार्य के साथ - साथ निदानात्मक शिक्षण , ऑब्जर्वेशन स्टडी एवं अन्य विद्यालयीन कार्य करना अनिवार्य होगा

Subject  Post  www.newsjobmp.com  
PGT वर्ग 1
हिंदी -3
अंग्रेजी -4
गणित-3
भौतिक शास्त्र-4
रसायन शास्त्र-4
जीव विज्ञान-3
इतिहास -4
भूगोल -4
 वाणिज्य- 2
अर्थशास्त्र-4
TGT वर्ग 2 www.newsjobmp.com
अंगेजी-6
गणित-4
हिंदी-2
विज्ञान-4
सामाजिक विज्ञान-2
संस्कृत-4
संगीत शिक्षक-4
क्राफ्ट शिक्षक-2
क्रीङा शिक्षक-4
कुल -68

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं