10वीं कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं, आंतरिक मूल्यांकन और असेसमेंट के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

10वीं कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं, आंतरिक मूल्यांकन और असेसमेंट के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

www.newsjobmp.com--माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं कक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा
विभाग द्वारा। एक-दो दिन में अहम निर्णय ले लिया जाएगा। इस परीक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा, बल्कि आंतरिक मूल्यांकन और विद्यार्थियों के
एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों से तीन तरह के फार्मूले भी तैयार कराए गए हैं। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए फार्मूले पर
भी बातचीत की गई। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार को इस बारे में विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। राज्यमंत्री ने बताया कि सोमवार या मंगलवार को बैठक लेकर निर्णय लिया जाएगा।

कक्षा 12वीं की परीक्षा जून माह में सब कुछ ठीक रहा तो ऑफलाइन होगी परीक्षा

विश्वस्त सूत्रों की माने तो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जहां जून माह में कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड के परीक्षा प्रस्तावित की गई है यदि जून माह तक कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो जाता है तो परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में पारंपरिक पद्धति से ली जा सकेगी लेकिन यदि कोरोना का बढ़ता हुआ संक्रमण जून माह में भी कम नहीं होता है तो संभवतः परीक्षाओं को और आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं संपन्न करवाई जा सकती है। लेकिन चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कक्षा 12वीं की परीक्षाएं होना अब तय माना जा रहा है। इस संबंध में विशेषज्ञों का तर्क यह है कि कक्षा बारहवीं के पश्चात विद्यार्थी विभिन्न ने यूनिवर्सिटी एवं अलग-अलग कोर्स में प्रवेश लेते हैं । जहां पर कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम देखा जाता है। ऐसी स्थिति में कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं दिया जाना नितांत आवश्यक है चुकी सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की परीक्षा अभी तक निरस्त नहीं की है इसके पीछे यही बड़ी वजह देखी जा सकती है।

एमपी बोर्ड से संबंधित जानकारियां अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त करने के लिए एमपी बोर्ड लिखकर 

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज सेंड करें