PEB ने एग्जाम शेड्यूल में किया संशोधन ग्रुप 5 की परीक्षा स्थगित एवं वर्ग 3 पात्रता परीक्षा......

PEB ने एग्जाम शेड्यूल में किया संशोधन ग्रुप 5 की परीक्षा स्थगित 

जैसा कि newwjobmp.com पहले ही दावा किया था कि PEB अपने एग्जाम शेड्यूल में परिवर्तन करेगा
आज PEB ने अपने एग्जाम शेड्यूल मे संशोधन करके Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 की परीक्षा को स्थगित करके इस की नई तारीख जारी कर दी है
अब इसकी संभावित परीक्षा तारीख 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 है
पहले परीक्षा दिसंबर माह के मध्य आयोजित होने थी लेकिन मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा की तारीख में संशोधन के कारण इसके परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ा

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं पर भी पड़ेगा प्रभाव


2020 की सबसे बड़ी परीक्षा PEB के द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी है
अभी PEB के एग्जाम शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 2 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होनी है लेकिन Group 5 के परीक्षा शेड्यूल के कारण PEB को इसके परीक्षा शेड्यूल में भी परिवर्तन करना पड़ेगा 
क्योंकि मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं Group 5 एक ही परीक्षा तिथि में आयोजित होना संभव नहीं है

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी हालांकि परीक्षा की तारीख कितनी आगे बढ़ेगी अभी इसकी अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है

परीक्षा के स्थगित होने की एवं परीक्षा की संभावित तिथि की अधिकारिक जानकारी कुछ दिनों बाद जारी होगी|

कई परीक्षार्थियों की मांग है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थानों पर निर्भर थे लॉकडाउन एवं कोरोना के कारण शहरों से अपने घर वापस चले गए

कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थान पूर्ण रूप से चालू होने के बाद परीक्षार्थियों को कम से कम दो-तीन महीने का समय दिया जाए एवं पीईबी द्वारा एक निश्चित तारीख निर्धारित की जाए क्योंकि तारीख बार-बार परिवर्तित करने से परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है जिससे परीक्षार्थियों की तैयारी प्रभावित हो रही है

पीईबी के अधिकारियों के मुताबिक पीईबी की यह दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा है । उच्च माध्यमिक में पीईबी को ढाई लाख एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में करीब साढ़े तीन लाख आवेदन प्राप्त हुए थे , वहीं पटवारी परीक्षा के लिए पीईबी को 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे । प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की गई थी । पीईबी को परीक्षा के लिए 6 लाख 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं । ज्ञात हो कि आरटीई एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूल एवं अनुकंपा नियुक्त वालों को भी यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा नहीं , बल्कि एलिजिबिलिटी टेस्ट है


संबंधित अन्य महत्वपूर्ण समाचार


Primary teacher online free test click here


Download primary teacher syllabus


Download old paper mp primary teacher exam



मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स डाउनलोड करें



Free Download Group-05 old paper and practice paper click here


Group-5 syllabus and other detail click here


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं