Dr Hari Singh Gour Jayanti Test सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर जन्मदिवस पर विशेष टेस्ट, पुरस्कार राशि जीतने का शुभ अवसर

सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर जी के जन्मदिवस पर विशेष टेस्ट,पुरस्कार राशि जीतने का शुभ अवसर
Dr Hari Singh Gour Jayanti Test 2021

टेस्ट में कोई भी भाग ले सकता है आयु सीमा, किसी स्थान या किसी शैक्षणिक संस्थान का कोई बंधन नहीं है


1-50 रैंक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि दी जाएगी जो निम्न प्रकार से निर्धारित है
1.₹3,000
2.₹2,000
3.₹1,500
4.₹1,000
5.₹500
रैंक 6 से 50 रैंक तक ₹100 से कम

रैंक में शामिल परीक्षार्थियों के नाम एवं प्राप्तांक वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे

प्रतियोगिता परीक्षा में जीती गई राशि आप अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त सकते हैं


टेस्ट में शामिल होने के लिए क्या करना होगा ?

1. टेस्ट की लिंक यही 26 नवंबर को सुबह 10 बजे सबसे ऊपर प्रदर्शित होगी जिस पर क्लिक करके टेस्ट में शामिल हो सकते हैं

2.दूसरा तरीका टेस्ट की लिंक प्राप्त करने के लिए www.newsjobmp.com वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करें और वेबसाइट के सबसे ऊपर लिंक प्राप्त कर सकते हैं

3. तीसरा तरीका टेस्ट की लिंक प्राप्त करने के लिए +917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर Test मैसेज लिखकर भेजें

4.टेस्ट 26 नवंबर 2021 समय शाम 4:00 से प्रारंभ होगा

5.टेस्ट की लिंक 26 नवंबर सुबह उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन टेस्ट 4:00 बजे से ही प्रारंभ होगा 4:00 बजे के पहले आप एक डेमो टेस्ट देख कर देख सकते हैं किस प्रकार टेस्ट में शामिल होना है इसकी प्रक्रिया जान सकते हैं

6.टेस्ट में पहले से किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है टेस्ट के दिन ही टेस्ट में पहले आपकी जानकारी भरने के लिए एक फॉर्म उपलब्ध होगा

7. टेस्ट आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑनलाइन अपनी सुविधानुसार दे सकते हैं


टेस्ट में भाग लेने के लिए नियम एवं शर्तें

टेस्ट 26 नवंबर 2021 को शाम 4:00 बजे से 4:30 तक आयोजित होगा

टेस्ट में 50 प्रश्न शामिल किए जाएंगे एक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित रहेंगे अर्थात कुल 100 नंबर का टेस्ट रहेगा

एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे जिसमें से एक विकल्प सही होगा

टेस्ट में सागर विश्वविद्यालय से संबंधित एवं सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक  डॉक्टर हरिसिंह गौर जी से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया जाएगा

यदि दो व्यक्ति एक समान अंक प्राप्त करते हैं तो रैंक में उसे शामिल किया जाएगा जिसने टेस्ट को पहले सबमिट किया है

टेस्ट देते समय यदि आप अपने मोबाइल अन्य कोई नेट गतिविधियां करते हैं तो आपके नंबर रैंक में शामिल नहीं होंगे

रैंक में केवल उन्हीं के लिए शामिल किया जाएगा जिसने निर्धारित समय में अर्थात 4:00 से 4:30 के बीच में टेस्ट सम्मिट किया है