मप्र जूनियर सेल्समैन चयनित अभ्यर्थी ने जल्दी नियुक्ति की मांग को लेकर ग्वालियर में किया धरना प्रदर्शन
www.newsjobmp.com--मप्र जूनियर सेल्समैन चयनित अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर आगमन पर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की
जूनियर सेल्समैन चयनित उम्मीदवारों का कहना भर्ती में दस्तावेज़ सत्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा 4 मई से प्रक्रिया कराने के निर्देश सभी जिलों के सहकारिता बैंकों में दिए गए थे। मगर लॉकडाउन होने के कारण 2 मई को भोपाल से जारी आदेश क्रमांक /साख/सी.बी-2/2020/1599 ....... द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह भर्ती प्रदेश में कुल 3629 पदों पर सहकारी राशन दुकानों में राशन वितरण हेतु होनी थी। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सभी जिलों में सहकारी राशन दुकानों पर सेल्समैन की नियुक्ति रोक दी गई थी।
एमपी ऑनलाइन के द्वारा 20 मार्च 2020 को सेल्समैन की सिलेक्शन लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। चयनित उम्मीदवार मंत्री और विधायकों के चक्कर काट रहे हैं फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है। उम्मीदवारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के शर्तों के साथ हर जिले में जूनियर सेल्समैन भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रकिया शुरू करवाई जाए ।
मध्यप्रदेश में निकलने वाली सरकारी भर्तियों के फॉर्म भरा कर परीक्षा तो जल्दी करवा ली जाती है लेकिन उन परीक्षाओं में पास उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए सालों इंतजार करना पड़ता है
#
यदि आप अपनी कोई न्यूज़, प्रदेश के युवा हित में कोई विचार लेख या समस्या निकलवाना चाहते हैं तो आप newsjobmp@gmail.com पर लिख कर भेज सकते हैं
ऐसी ही अन्य जानकारियां अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें