मध्यप्रदेश शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित

मध्यप्रदेश शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित

newsjobmp.com--उच्च माध्यमिक  शिक्षक के अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अब दिनांक 1 अप्रैल के स्थान पर 20 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। माध्यमिक शिक्षकों के अभ्यार्थियों के लिए डाक्यूमेंट्स अपलोड , विद्यालय चयन तथा सत्यापन के निर्धारण भी 25 अप्रैल से होगा। 
23 मार्च को उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रंसिंग स्थगित की जा रही है। नई तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी। आयुक्त, लोक शिक्षण श्रीमती  जयश्री कियावत ने उक्ताशय के निर्देश जारी किए हैं।
 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की परीक्षा तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई थी, लेकिन प्रदेश और देश में कोरोनावायरस के प्रकोप से अन्य परीक्षा को रोक दिया गई हैं,इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्राथमिक पात्रता परीक्षा की तिथि भी PEB द्वारा बढ़ाई जा सकती है,परीक्षा तिथि संशोधन के संदर्भ में PEB द्वारा अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है|