Reopen Online Form Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test - 2020

Reopen Online Form - Primary School Teacher Eligibility Test - 2020 
मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन
Reopen Online Form Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test - 2020 
महत्वपूर्ण दिनांक
·        ऑनलाइन आवेदन : 14/12/2021
·        अंतिम तारीख : 01/01/2022
·         आवेदन संशोधन  02/01/2022 तक
आवेदन शुल्क
·        General  Candidates :600 /-
·        OBC Candidates : Rs.300 /-
·        SC, ST Candidates : Rs. 300/-
·        Pay Examination Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking
आयु सीमा 01-01-2021)
·       18 वर्ष से अधिक (क्योंकि यह पात्रता परीक्षा है इस लिए अधिकतम आयु सीमा का बंधन नहीं है)
·               
योग्यता
·         कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष।
अथवा
·         50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि (नोट-  मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में B.Ed पूर्ण रूप से मान्य है)
अथवा
·         कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यतामानक और क्रियाविधि विनियम, 2002 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा।
अथवा
·         कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल. एड.)
अथवा
·         कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा।
अथवा
·         स्नातक उपाधि तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।
आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों का मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य है

आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की मदद एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें 
ऑनलाइन आवेदन-1

आवेदन संशोधन-2

कैंडिडेट लॉगइन
डाउनलोड  नोटिफिकेशन
डाउनलोड सिलेबस यहां क्लिक करें
ऑनलाइन रोजगार पंजीयन















































अतिमहत्वपूर्ण नोट:

•प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 हेतु पूर्व में आवेदित अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है, पूर्व में भरे गये एवं नवीन भरे जाने वाले आवेदन पत्र दोनों विभागों के पदों हेतु मान्य होंगे। 
• यदि आवेदक आवेदन फॉर्म में Vital Field (नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि एवं माता के नाम) संशोधन करना चाहते है तो उन्हें पुराना आवेदन फॉर्म को निरस्त कर नवीन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया का पालन करना होगा। 
अन्यथा Vital Field (नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि एवं माता का नाम) को छोड़कर अन्य सभी संशोधन हेतु संशोधन लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म को संशोधन करा सकता है, इसके लिए आवेदक को नवीन आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी हेतु फ्री ऑनलाइन टेस्ट शुरू होने वाला है टेस्ट में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप नंबर +917247520304 पर MPTET 3 लिखकर मैसेज भेजें