newsjobmp.com-- MPPSC ने जोड़े नए 59 पद ,अब 389 पदों के लिए परीक्षा | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा - 2019 अब 389 पदों के लिए आयोजित की जाएगी । MPPSC ने मंगलवार को नए पदों को जोड़ने की सूचना जारी की है । इसके तहत वाणिज्यिक कर विभाग , श्रम विभाग व सहकारिता विभाग के द्वितीय और तृतीय श्रेणी के 59 नए पदों को जोड़ा गया है । सभी विभागों से पदों की जानकारी प्राप्त ना होने के कारण नोटिफिकेशन के समय इन पदों को नहीं जोड़ा गया था,अन्य विभागों से और जानकारी प्राप्त होने पर पदों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है|
एमपी - पीएससी द्वारा 14 नवंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में पदों की संख्या 330 थी । इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा - 2019 के लिए बुधवार 12 बजे से ऑनलाइन जमा होंगे । इसकी अंतिम तारीख 9 दिसंबर है ।