IPLऑफर IPL 2019 MI मुंबई इंडियन के आईपीएल जितने की खुशी में मुंबई इंडियन की मालकिन नीता अंबानी ने 20 हजार Jio यूजर को 399 का 3 महीने बाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग के लिंक पर क्लिक करके अपने नम्बर पर रिचार्ज करे |
अगर आपके पास Jio की सिम नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या किसी घर के किसी भी जिओ सिम को रिचार्ज कर सकते हो।
newsjobmp.com-आजकल यह मैसेज व्हाट्सएप पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है फ्री रिचार्ज के बारे में जब जिओ के अधिकारियों से बात की गई तो जिओ के अधिकारियों ने इस मैसेज को झूठ बताते हुए कहा कि जियो द्वारा ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दिया गया है
यह मैसेज वायरल करने वालों के द्वारा कोई साजिश है जिससे व्यक्तिगत डेटा चोरी हो रहा है और इस व्यक्तिगत डेटा का कहीं ना कहीं दुरुपयोग हो सकता है इसलिए कोई अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऐसी लिंक पर क्लिक करके उपलब्ध ना कराएं|
इस लिंक पर जैसे ही आप जाएंगे अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद एक मैसेज आता है कि आप अन्य व्हाट्सएप ग्रुपओं में लिंक को शेयर करें तभी आप का रिचार्ज हो पाएगा मैसेज का उद्देश केवल और केवल लिंक को अधिक वायरल कर के लोगों की व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा कर उस व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करके उसको अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके लिंक पर यदि आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरते हैं तो आप घर बैठे नई मुसीबत मोल ले रहे
●आपका नंबर बैंक खाते से जुड़ा हो सकता है इसका दुरुपयोग हो सकता है
● लिंक पर क्लिक करके आपके मोबाइल में कोई वायरस एक्टिवेट हो सकता है जिसके द्वारा आप का मोबाइल हैक हो सकता है
● आपके व्यक्तिगत डेटा को किसी व्यवसाय कंपनी को बेच कर विज्ञापन के लिए उपयोग किया जा सकता है
● लिंक के जरिए आपके मोबाइल की वीडियो फोटो आदि हैक हो सकती है
Newsjobmp.com सभी से निवेदन करता है कि इस प्रकार के फर्जी मैसेज को ओपन ना करे यदि आपके whatsapp में इस प्रकार की लिंक है तो तत्काल इसको हटाए एवं इस प्रकार की लिंक ना किसी को शेयर करें एवं इस प्रकार की फर्जी लिंक दूसरों को भी शेयर करने से रोके