MP Teacher Varg 2 Waiting List And Final Response Sheet,मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 वेटिंग लिस्ट एवं फाइनल रिस्पांस शीट


MP Teacher Bharti Varg 2 Waiting List And Final Response Sheet-मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी,यह भर्ती एमपी स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग आने वाले सरकारी स्कूलों में नियुक्त के लिए हुई थी,इसमें 1,85,065 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे जिसमें से 1,60,360 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे|
MP Teacher Varg 2 Waiting List And Final Response Sheet,मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 वेटिंग लिस्ट एवं फाइनल रिस्पांस शीट

MP Teacher Bharti Varg 2 Waiting List 2025 Download,मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 वेटिंग लिस्ट 2025|

newsjobmp-माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा रिजल्ट घोषित होने के बाद दो लिस्ट जारी की गई है,सबसे पहले मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित होंगी इसमें अभ्यर्थी स्कूलों की चॉइस फिलिंग करेगा यानी एक ऑनलाइन प्रक्रिया होगी जिसमें सभी रिक्त पद प्रदर्शित होंगे जिसमें से मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी को स्कूलों का क्रम चिन्हित करना होगा उनके द्वारा चयनित स्कूलों के चयन परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय में नियुक्ति दी जाएगी|इसके बाद दूसरे चरण में वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी को स्कूल चयन का मौका दिया जाएगा|

MP Teacher Bharti Varg 2 Final Response Sheet 2025 Download|मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 फाइनल रिस्पांस शीट डाउनलोड करें

वर्ग 2 चयन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी की फाइनल रिस्पांस शीट डाउनलोड करें भी जारी कर दी गई है परीक्षार्थी परीक्षा के समय दिए गए अपने उत्तर की एवं एवं अन्य जानकारियों का विवरण देखें सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|


  • रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर जाएं 
  • लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में एडमिट कार्ड पर दिया गया Application Number भरें
  • दूसरे विकल्प में TAC CODE भरें(यह एडमिट कार्ड पर दिया गया है)
  • तीसरे विकल्प जन्म तारीख दर्ज करें (उदाहरण- (01021990)
  • इसके बाद कैप्चर कोड भरें और अंत में Sign in पर क्लिक करें 
  • अब View Response Sheet पर क्लिक करके डाउनलोड करें



संबंधित अन्य जानकारियां