MP SI Bharti 2025:मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर सहित अन्य 500 पदों पर भर्ती हेतु कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|MP Sub Inspector Bharti के लिए आवेदन 27 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 तक निर्धारित है|
MP SI Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन, नोटिफिकेशन एवं अन्य अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP SI Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन 10 नवंबर 2025 तक निर्धारित है योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य-₹500
- EWS/OBC,SC/ST-₹250
- विभागीय शुल्क- आरक्षित वर्ग 100 एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रुपया निर्धारित है|
MPESB MP SI Vacancy Bharti Form,Notification And Other Details|
1.आयु सीमा-
- एमपी सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
2.योग्यता-MP SI Vacancy Qualification
- किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास|
- ऊंचाई-पुरुष-167 से.मी , महिला-152 से.मी|
- कोई नेत्र विकार नहीं होना चाहिए|
- अभ्यर्थी का शरीर किसी भी प्रकार से अपंग नहीं होना चाहिए|
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- MP SI Syllabus 2025 Hindi- मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती सिलेबस यहां से डाउनलोड करें Click Here