MP Regional Science Centre Bharti 2025-मध्यप्रदेश क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भर्ती विज्ञान संचारक एवं शिल्प के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, योग्यता उम्मीदवारों 11 जुलाई 2025 को आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं|
MP Regional Science Centre Bharti More Detail|मध्यप्रदेश क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Regional Science Centre Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से साक्षात्कार तिथि के दिन होंगे|
3.आवेदन/ साक्षात्कार तिथि-क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भर्ती के लिए आवेदन एवं साक्षात्कार तिथि 11-07-2025 निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है,अभ्यर्थी साक्षात्कार तिथि के दिन समस्त दस्तावेज एवं पूर्ण भरें आवेदन के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|
5.आयु सीमा-
- एमपी क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-
- विज्ञान संचारक (Communicator)-भौतिकी रसायन विज्ञान/गणित/कंप्यूटर विज्ञान/जीवन विज्ञान/पर्यावरण विज्ञान/जैव-प्रौद्योगिकी या समकक्ष के साथ एम.एससी. विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनुप्रयुक्त विज्ञान विषयों में एम.एससी. डिग्री (उम्मीदवार को 2023 में या उसके बाद एम.एससी. उत्तीर्ण होना चाहिए)
- शिल्प (Craft)-कक्षा 10वीं पास होना चाहिए एवं विषय में आईटीआई या समकक्ष प्रमाण पत्र। (उम्मीदवार को 2023 में या उसके बाद आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए)
7.पदों का विवरण एवं वेतन
8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- आवेदन-1 यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- आवेदन-2 यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- आवेदन एवं साक्षात्कार का पता-आँचलिक विज्ञान केन्द्र बाणगंगा मार्ग, श्यामला हिल्स,भोपाल - 462002