MP Bijli Vibhag Admit Card And Exam Date,मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि की सूचना

MP Bijli Vibhag Admit Card And Exam Date 2025-मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती के अंतर्गत 2573 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च 2025 से आयोजित हो रही है,एमपी बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड एवं परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Bijli Vibhag Admit Card And Exam Date,मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि की सूचना

मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि की सूचना|MP Bijli Vibhag Admit Card And Exam Date 2025

मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती के लिए परीक्षा 20 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही है|इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने लगें हैं अभ्यर्थी आगे दी गई लिंक से डाउनलोड करें|
स्टोर अस्सिटेंट ड्रेसर फायरमैन जूनियर स्टेनोग्राफर एवं सिक्योरिटी गार्ड के पदों की परीक्षा एक ही तिथि में एवं एक ही समय पर निर्धारित की गई है जिन आवेदको ने इन पदों में एक से अधिक पद के लिए आवेदन किया है उनका प्रवेश पत्र किसी एक आवेदन क्रमांक के माध्यम से डाउनलोड किया जावेगा एवं एक परीक्षा का प्राप्तांक अन्य आवेदन पदों की मेरिट सूची में भी रखा जावेगा।

मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड के लिए शामिल पदों का विवरण

  • Assistant Manager (HR) 
  • Security Sub Inspector 
  • Assistant Manager (IT) 
  • Civil Attendant 
  • Radiographer 
  • Lab Technician 
  • ECG Technician 
  • Pharmacist 
  • Publicity Officer 
  • ANM 
  • Staff Nurse 
  • Programmer 
  • Welfare Assistant 
  • Junior Engineer - Electronics (PLANT) 
  • Store Assistant, Dresser, Fireman, Junior Stenographer, Security Guard 
  • Junior Engineer - Mechanical (PLANT) 
  • Law Assistant/Assistant Law Officer

संबंधित अन्य जानकारियां 

मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े|