MP Group 3 Result 2024,MPESB मध्यप्रदेश ग्रुप 3 के अंतर्गत विभिन्न भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी

MP Group 3 Result 2024-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एमपी ग्रुप 3 भर्ती के अंतर्गत उपयंत्री,सहायक मानचित्रकार,तकनीशियन एवं अन्य पदों की भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं|परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आगे www.newsjobmp.com पर दी गई लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड करें|
MP Group 3 Result 2024, MPESB मध्यप्रदेश ग्रुप 3 के अंतर्गत विभिन्न भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी

MP Group 3 Result 2024 Download| MPESB मध्यप्रदेश ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करें-05-12-2024

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,कटऑफ लिस्ट एवं टॉपर लिस्ट आज 05-12-2024 को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दी गई है|MP Group 3 की भर्ती परीक्षा के लिए कुल 18310 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं यह परीक्षा प्रदेश के 9 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं,आगे दी गई लिंक पर जाएं पहले विकल्प में अभ्यर्थी अपने आवेदन क्रमांक एवं दूसरे विकल्प में माता के नाम के 2 अक्षर एवं आधारकार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज इसके बाद कैप्चर कोड संख्या डालकर रिजल्ट सर्च करें|
MP Employees Selection Board Group-3 Sub Engineer ,Sahayak Manchitrakar,Technician and Other Equivalent Combined Exam 2024 Result