मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आदेश एवं भर्ती प्रक्रिया 2024| MP Govt School Atithi Teacher Bharti New Order
जारी आदेश में कहा गया है कि अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु पोर्टल पर शाला प्रभारी के लॉगिन पर विकासखण्ड पेनल की मेरिट सूची उपलब्ध है। विद्यालय मे रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की आवश्यकता होने पर निम्नानुसार कार्यवाही की जाए।
- 1.1 विद्यालय में किसी आवेदक के द्वारा यदि विगत सत्र में रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य किया है, तथा आवेदक का नाम विकासखण्ड की पेनल सूची मे है तथा उस विषय का पद रिक्त होने पर उस आवेदक को प्राथमिकता के आधार पर उसी विद्यालय मे आमंत्रित किया जा सकेगा।
- 1.2 इसके अतिरिक्त शाला प्रभारी द्वारा उनके विकासखण्ड के पेनल की मेरिट सूची में उपलब्ध आवेदकों के दिये गये दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर आवेदकों को मेरिट क्रम में आमंत्रित किया जाएगा। मेरिट क्रम में आवेदक द्वारा दी गई सहमति/असहमति की प्रविष्टि पोर्टल पर पेनल सूची में नाम दर्ज करते समय कारण सहित की जाएगी।
- 1.3 जिस आवेदक को विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य हेतु आमंत्रित किया गया है, संबंधित को जिस दिनांक को विद्यालय में ज्वॉइन कराया गया है उनकी पोर्टल पर ज्वॉइनिंग की प्रविष्टि उसी दिवस की जाए। ज्वॉइनिंग प्रविष्टि दिनांक के आधार पर ही मानदेय का भुगतान होगा।
- 1.4 पैरा-1.2 के आधार पर शाला प्रभारी ओवदको की विकासखण्ड मेरिट पेनल सूची से ही आवेदकों को आमंत्रित करें। अतिथि शिक्षक आमंत्रण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित संकुल प्राचार्य / शाला प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
- 2. संकुल प्राचार्य एवं शाला प्रभारी द्वारा पोर्टल पर दर्ज रिक्तियों को राज्य स्तर से प्रतिदिन (कार्यालयीन दिवस मे) Approve किया जायेगा। शाला प्रभारी स्वीकृत रिक्तियों पर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करेगें।
- 3. शाला प्रभारी मेरिट क्रम में आमंत्रित किये गये आवेदक का स्कोर कार्ड मे दर्ज दस्तावेजों का परीक्षण कर, दस्तावेज एवं स्कोर कार्ड मे दर्ज जानकारी मे भिन्न्ता पाये जाने पर आवेदक की अतिथि शिक्षक हेतु पात्रता निरस्त की जाए।
- 4. शाला प्रभारी हेतु पोर्टल पर की जानी वाली कार्यवाही हेतु हेल्प मेनुअल पत्र के साथ संलग्न है। जिसके अनुसार पोर्टल पर कार्यवाही करें।
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आदेश एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें