मध्यप्रदेश जिला कार्यालय भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Jila Karyalay Bharti 2025

MP Jila Karyalay Bharti 2025- मध्यप्रदेश जिला कार्यालय भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष शिक्षक,बहूउदेशीय कार्यकर्ता,वेकेश्‍नल परामर्शदाता/ सह कम्‍प्‍यूटर सहायक,अटेंडर/चपरासी/मेनेंजर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 03/01/2025 तक निर्धारित है|अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल मेरिट /साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश जिला कार्यालय भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Jila Karyalay Bharti 2025

MP Jila Karyalay Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश जिला कार्यालय भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Jila Karyalay Bharti 2024

2.आवेदन का प्रकार-एमपी जिला कार्यालय भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश जिला कार्यालय भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 03/01/2025 तक निर्धारित है, अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री है|

5.आयु सीमा-Jila Karyalay Job Age Limit 

  • एमपी जिला कार्यालय भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी|

6.योग्यता-MP Jila Karyalay Vacancy Qualification 

  • वेकेश्‍नल परामर्शदाता/ सह कम्‍प्‍यूटर सहायक-व्यावसयिक पुनर्वास में डिप्लोमा (डीवीआर) / बाल मार्गदर्शन और परामर्श में एडवांस डिप्लोमा (एडीसीजीसी) / पुनर्वास विज्ञान में स्नातक (बीआरएससी)|
  • केयर गिवर/अटेंडर/चपरासी/मेनेंजर- कक्षा 8 पास एवं संबंधित कार्य का अनुभव|
  • बहूउदेशीय कार्यकर्ता-पीजीडीसीबीआर में पोस्ट ग्रेजुएट / समुदाय आधारित पुनर्वास (डीसीबीआर) / समुदाय आधारित समावेशी विकास (सीबीड (सीबीआईडी) एमआरडब्ल्यू में डिप्लोमा|
  • विशेष शिक्षक- विशेष शिक्षा में संबंधित डिग्री-डिप्लोमा|
  • क्‍लीनिकल मनोचिकित्‍सक/पुनर्वास चिकित्‍सक-क्लीनिक मनोचिकित्सा में एम.फिल या क्लीनिक मनोचिकित्सा में डिप्लोमा
  • सीनियर फिजियोथेरापिस्‍ट/ऑक्‍यूपेशनल थेरापिस्‍ट- फिजियोथेरापिस्‍ट में योग्यता|
  • सीनियर प्रोस्‍थेटिस्‍ट/आर्थोटिस्‍ट- संबंध पद में स्नातक डिग्री|
  • अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
 

आवेदन 
आवेदन पत्र उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला रतलाम, वैशाली पेट्रोल पम्प के सामने विरियाखेडी सखी मार्केट के पीछे रतलाम-457001 के पते पर जमा करने की अंतिम तिथि- 03/01/2025 सनय सायं 06.00 बजे तक निर्धारित है। आवेदन सीधे जमा किए जा सकते है अथवा डाक द्वारा प्रेषित किए जा सकते है। अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त करें