मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर भर्ती सभी जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Block Level Bharti 2024

मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार हेतु आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है,एमपी में 55 जिलों के 265 विकासखंडों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,MP Block Level Bharti 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18-10-2024 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर भर्ती सभी जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Block Level Bharti 2024

MP Block Level Bharti More Detail|मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.पद का नाम-MP Block Level Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार-एमपी विकासखंड स्तरीय भर्ती लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तर भर्ती लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है|
4.आवेदन शुल्क- 
  • सामान्य/EWS/OBC-₹300
  • SC/ST-₹300
5.आयु सीमा-Block Level Job Age Limit 
  • एमपी विकासखंड स्तर प्रयोगशाला भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Block Level Vacancy Qualification 
  • स्नातक (ग्रेजुएशन कृषि/उद्यानिक) पास होना चाहिए|
  • आवेदक द्वारा जिस विकासखंड के लिए आवेदन किया जा रहा है उस जिले का निवासी होना चाहिए|
  • विवाहित महिलाओं का जिला पति के जिला को मान्य किया जाएगा|

Madhya Pradesh Block Level Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail|मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर भर्ती से संबंधित अन्य विवरण 

शामिल जिले एवं विकासखंड का विवरण
मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर भर्ती

MP Block Level Recruitment 2024

MP Block Level Vacancy 2024

MP Block Level Bharti 2024

MP Block Level Job 2024


आवेदन यहां से करें

मध्यप्रदेश विकासखंड स्तर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?How to apply for MP Block Level Bharti Vacancy 2024?
newsjobmp- मध्य प्रदेश किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत एमपी में 55 जिलों के 265 विकासखंड स्तर पर पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं,आवेदन 18-10-24 तक स्वीकार किए जाएंगे|आगे बताए गए तरीके से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं|
  • आवेदन करने हेतु सबसे पहले अभ्यर्थी संबंधित योग्यता का विवरण देखें एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करें|
  • इसके बाद ऊपर newsjobmp पर दी आवेदन की लिंक पर जाएं|
  • आवेदन की लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थी की व्यक्तिगत एवं क्षेत्र की योग्यता आदि का विवरण दर्ज करें|
  • अंत में आवेदन का भुगतान करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें|
संबंधित अन्य जानकारियां