MPPSC Ayurveda Medical Officer Result- मध्यप्रदेश लोग सेवा आयोग द्वारा एमपी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा की नवीन संशोधित चयन सूची एवं प्राप्तांक सूची जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 692 पदों के लिए 25 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी एवं साक्षात्कार 02.01.2024 से 15.02.2024 तक आयोजित किए गए थे, मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 87% मुख्य भाग की चयन सूची जारी की गई है, अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चयन सूची एवं प्राप्तांक सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
Selection List MPPSC Ayurveda Medical Officer Download Link|मध्य प्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी चयन सूची एवं प्राप्तांक सूची
डाउनलोड चयन सूची Click Here संशोधित
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें
✓दिनांक 22.02.2024 को घोषित चयन सूची के पश्चात् अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के आधार पर प्रकरण में आयोग द्वारा सूक्ष्म जांच कराई जाने के उपरांत पाया गया कि, परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से कुछ पात्रता धारित अभ्यर्थीगणों के संविदा सेवा अवधि के लिए प्रावधानित देय बोनस अंकों को त्रुटिवश सम्मिलित नहीं किया जा सका। परिणामस्वरूप आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का अतिरिक्त संशोधित परीक्षा परिणाम कमांक 18094/34/2022/अनु.-10 दिनांक 04.03.2024 को घोषित किया गया है। अतएवं उक्त पैरा-03 में उल्लेखित चयन सूची एवं प्राप्तांकों की सूची उक्त कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है।
✓ उक्त दिनांक 22.02.2024 को घोषित उक्त चयन सूची में परिलक्षित उक्त त्रुटि के संज्ञान में आने के उपरांत दिनांक 22.02.2024 को घोषित चयन सूची में उल्लेखित टीप क्रमांक 3- "चयन परिणाम प्रकाशित होने के बाद यदि कम्प्यूटर त्रुटि/लिपिकीय त्रुटि आयोग के संज्ञान में आती है तो आयोग के पास चयन परिणाम सुधारने का अधिकार सुरक्षित रहेगा । के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 22.02.2024 को घोषित चयन सूची / प्राप्तांको की सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए, लिखित परीक्षा (बोनस अंक सहित) + साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांकों के योग के गुणानुकम के आधार पर निम्नानुसार संशोधितकेवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की संशोधित चयन सूची घोषित की जाती है :-
आयोग के विज्ञापन क्रमांक 12/2021 दिनांक 28.12.2021 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि, सूचनाओं आदि के संदर्भ में म०प्र० शासन, आयुष विभाग के अंतर्गत विज्ञापित पद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के कुल 692 पद (अनारक्षित-188, अ.जा. 110, अ.ज.जा.-138, अ.पि.वर्ग-187 ई.डब्ल्यू. एस.-69) इनमें से महिलाओं हेतु आरक्षित (अनारक्षित-62, अ.जा. 36, अ.ज.जा.-46, अ.पि.वर्ग-62 ई.डब्ल्यू.एस.-23) (कुल विज्ञापित पदों में से अस्थिबाधित दिव्यांग - 07, श्रवणबाधित दिव्यांग - 20, दृष्टिबाधित दिव्यांग 12 पद एवं बहु-दिव्यांग - 03 पद आरक्षित) विज्ञापित किए गए है। उक्त पदों की पूर्ति के लिए, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा-2021 दिनांक 25.09.2022 को आयोजित की गई। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 06.06.2023 को घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में अर्ह आवेदकों के साक्षात्कार 02.01.2024 से 15.02.2024 तक आयोजित किए गए है। म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46/2021/आ.प्र./एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में म०प्र० शासन, आयुष विभाग के पत्र क्रमांक/एफ 2-1/2018/1/59 दिनांक 03.11.2022 में उल्लेखित रिक्ति के अनुसार आयोग द्वारा विज्ञापित शुद्धि पत्र कमांक 04/12-13-18/2021 दिनांक 31.05.2023 के माध्यम से उपरोक्त विज्ञापन कमांक 12/2021 दिनांक 28.12.2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग एवं 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग की रिक्तियों का पद विभाजन विज्ञापित किया गया है जिसके अनुसार, परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग के रूप में घोषित किया जाना प्रावधानित किया गया है। चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) का घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत् मुख्य भाग हेतु पुनरीक्षित रिक्तियों का विवरण निम्नांकित तालिका में अंकित है। उक्त शुद्धि पत्र दिनांक 31.05.2023 में उल्लेखित टीप के परिप्रेक्ष्य में प्रावधिक भाग का चयन परिणाम अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के सबंध में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के पश्चात् घोषित किया जाएगा।
3/ अतएव, लिखित परीक्षा (बोनस अंक सहित) + साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांकों के योग के गुणानुकम के आधार पर निम्नानुसार केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की चयन सूची घोषित की जाती है :-
प्रश्न- एमपीपीएससी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भर्ती चयन सूची कैसे डाउनलोड करें?How to Download MPPSC Ayurveda Medical Officer Selection List?
Answer- MPPSC आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी चयन सूची डाउनलोड करने की लिंक www.newsjobmp.com पर दी गई लिंक से डाऊनलोड करें|