MP Police Result 2024 Notification, MPESB मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट के संबंध में सूचना जारी

MPESB MP Police Result 2024- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी इस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित सूचना जारी कर दी गई है,अब एमपी पुलिस जीडी आरक्षक के 6167 पदों के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा एवं 923 पदों को होल्ड पर रखा जाएगा, संशोधित पदों की श्रेणीवार सूची जारी कर दी गई है अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को कर सकते हैं|
MP Police Result 2024 New Notification, मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती रिजल्ट 2024 के संबंध में सूचना जारी

Madhya Pradesh Employees Selection Board MP Police Result 2024 New Notification


पुलिस मुख्यालय (गृह) पुलिस विभाग मध्यप्रदेश शासन के अन्तर्गत आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2023 का विज्ञापन क्रमांक 10/2023 दिनांक 24/06/2023 जारी किया गया है । उक्त परीक्षा के अकार्यपालिक पदों पर सम्बधित विभागों/कार्यालयों द्वारा बैगा, सहारिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों की सीधी भर्ती उपरान्त अद्यतन तालिका उपलब्ध करायी गई है।
माननीय उच्च न्यायालय की रिट पिटीशन में दिनांक 04 अगस्त, 2023 में पारित अंतरिम आदेश के दृष्टिगत अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल, दिनांक 27 जनवरी, 2024 में दिये गये दिशानिर्देशो अनुसार 87 प्रतिशत पदों पर परीक्षा मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक रिजल्ट घोषित किया जाना है तथा 13 प्रतिशत पदों हेतु परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक रोका जाना है । माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारिक्षित) में रोके गये 13 प्रतिशत पद के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगा । उपरोक्तानुसार पुलिस मुख्यालय (गृह) पुलिस विभाग मध्यप्रदेश शासन के अन्तर्गत आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों का संबधित विभागों से प्राप्त अद्यतन (बैगा, सहारिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति की सीधी भर्ती उपरान्त|
MPESB MP Police Result Download Link




अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?How to download MP Police Result 2024?

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद बताए गए तरीके से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे|

1.एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई रिजल्ट की लिंक पर जाएं|

2.MP पुलिस रिजल्ट के लिंक ओपन होने पर अभ्यर्थी को अपना आवेदन क्रमांक भरना होगा|

3.फिर अपनी आवेदक जन्म तारीख भरें (Date Of Birth)

4. प्रदर्शित तीसरे विकल्प में अभ्यर्थी अपनी माता के नाम के 2 अंक एवं आवेदक स्वयं के आधार कार्ड के अंतिम चार अंक भरे|

5.अंत में प्रदर्शित कैप्चर कोड संख्या को भरें|

6.फिर सबसे अंत में सर्च (Search) ऑप्शन से MP Police Result 2024 रिजल्ट डाउनलोड करें|