MP KV School Job 2024 Raisen, रायसेन एमपी केन्द्रीय विद्यालय भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन

Raisen MP KV School Bharti-एमपी केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2024 के अंतर्गत मध्यप्रदेश के जिला रायसेन केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक, कम्प्यूटर व खेलकूद इंस्ट्रक्टर, काउन्सलर, योग शिक्षक,नर्स एवं विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, Raisen MP KV School Vacancy 2024 के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे, मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन 2024 की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एवं साक्षात्कार की तिथि पूरी जानकारी नीचे दी गई है, Raisen MP KV School Job 2024 से संबंधित नोटिफिकेशन, योग्यता, आयु सीमा ,आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई|
MP KV School Job 2024 Raisen, रायसेन एमपी केन्द्रीय विद्यालय भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन

1.पद का नाम- Raisen MP KV School Job 2024
2.आवेदन शुरू- अलग-अलग विद्यालय के अनुसार आवेदन की तारीख अलग-अलग हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- अलग-अलग विद्यालयों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क- 
  • केन्द्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन सभी के लिए निशुल्क फ्री है|
5.आयु सीमा- Raisen MP KV School Bharti Age Limit 
  • Raisen KV School Bharti 2024 आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए अधिक होना चाहिए|
6.योग्यता-Raisen MP KV School Vacancy Qualification
  • मध्य प्रदेश केन्द्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन के लिए अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है पद के अनुसार देखें




Raisen Kv School Interview Date
16 फरवरी 2024- निम्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित होगा प्रशिक्षक (योगा), प्रशिक्षक (आर्ट एजुकेशन/ संगीत/ नृत्य), प्राथमिक शिक्षक, प्रशिक्षक खेलकूद, कंप्यूटर प्रशिक्षक|
15 फरवरी 2024- निम्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित होगा PGT, TGT, नर्स, काउंसलर, विशेष शिक्षक

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

रायसेन केन्द्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन 2024 कैसे करें?How to apply for MP Kendriya Vidyalaya Job 2024?

  • Raisen MP KV School Bharti 2024 के आवेदन करने के लिए सबसे पहले भर्ती की लिंक पर जाएं|
  • भर्ती की लिंक ओपन होने के बाद संबंधित विद्यालय की योग्यता का पूर्ण विवरण देखें|
  • आप जिस पद के लिए पात्र हैं उसके लिए आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें|
  • आवेदन का जो प्रकार हो ऑफलाइन या साक्षात्कार उसे प्रकार से आवेदन करें|
प्रश्न-रायसेन केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
What is the last date of application for Raisen MP KVS School Requirement 2024?
उत्तर-Raisen MP KV School भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित है जिले के अनुसार अंतिम तिथि देखें|