MPPSC MP Assistant Registra Result:मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कुलसचिव भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी

MPPSC Result 2024- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक कुलसचिव भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, MPPSC Assistant Registra परीक्षा का आयोजन 25.06.2023 को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, मुख्य भाग - 87 प्रतिशत के साथ इसका परिणाम जारी किया गया है|
MPPSC Result 2024,MPPSC MP Assistant Registra Result:मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कुलसचिव भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी


MPPSC MP Assistant Registra Result Download Link- एमपीपीएससी रिजल्ट 2024




अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक कुलसचिव के कुल 13 पद (अनारक्षित-04, अ.जा. -02, अ.ज.जा. -03, अ.पि.वर्ग-03, ई.डब्ल्यू.एस.-01) इनमें से महिलाओं हेतु आरक्षित (अनारक्षित-01, अ.जा. -01, अ.ज.जा.-01. अ.पि.वर्ग-01 ई.डब्ल्यू.एस. निरंक) (कुल विज्ञापित पदों में से श्रवणबाधित दिव्यांग के लिए 01 पद आरक्षित) विज्ञापित किए गए है। उक्त पदों की पूर्ति के लिए, सहायक कुलसचिव परीक्षा - 2022 दिनांक 25.06.2023 को आयोजित की गई। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 26.07.2023 को घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में, म०प्र० शासन, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदनाम सहायक कुलसचिव हेतु अर्ह आवेदकों के साक्षात्कार 28.12.2023 को आयोजित किए गए है।
2/ म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46/2021/आ.प्र. / एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में म०प्र० शासन, उच्च शिक्षा विभाग म०प्र० शासन के पत्र क्रमांक F1-73/2021/38-3 दिनांक 02.11.2022 में उल्लेखित रिक्ति के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित शुद्धि पत्र कमांक 02/04/2022 दिनांक 13.07.2023 के माध्यम से उपरोक्त विज्ञापन कमांक 04/2022 दिनांक 25.07.2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग एवं 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग की रिक्तियों का पद विभाजन विज्ञापित किया गया है जिसके अनुसार, परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग के रूप में घोषित किया जाना प्रावधानित किया गया है। चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) का घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत् मुख्य भाग हेतु पुनरीक्षित रिक्तियों का विवरण निम्नांकित तालिका में अंकित है। उक्त शुद्धि पत्र दिनांक 13.07.2023 में उल्लेखित टीप के परिप्रेक्ष्य में प्रावधिक भाग का चयन परिणाम अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के सबंध में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के पश्चात् घोषित किया जाएगा।
3/ अतएव, लिखित + साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांकों के योग के गुणानुकम के आधार पर निम्नानुसार केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की चयन सूची घोषित की जाती है :-